नोएडा की कोतवाली 58 की पुलिस ने चेन स्नैचर्स के गैंग को 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने चेन स्नैचर्स के सैकड़ो वरदातों को अंजाम देने की बात काबूली है। लेकिन इस गैंग का मास्टर माइंड नोएडा के सैक्टर 22 में ज्वैलरी की शॉप करने वाला ज्वैलर है। जो चेन स्नैचर्स को कांट्रैक्ट पर रख कर चेन लूट की वरदातों को करवाता था और लूट की ज्वैलरी को गला नए आभूषण मे बदल कर, मणिपपुरम फाइनेन्स कंपनी जमा उठा कर लेता था लोन, लोन का 50 प्रतिशत अपने पास रख बाकी पैसे बदमाशो के बीच बाँट देता था।
सोने के जेवरात जिन्हे दीपांकर सरकार मणिपपुरम फाइनेन्स कंपनी जमा कर 8 से दस लाख रुपए लोन पर उठा रखा था, जबकि पुलिस की गिरफ्त में खड़े सौरब यादव उर्फ गोली, निक्की उर्फ सौरब गुप्ता और शोएब उर्फ सैम दीपांकर सरकार के लिए कांट्रैक्ट पर काम करते थे। दीपांकर सरकार इन बदमाशो दो बाइक और हथियार भी दिये थे जिनका प्रयोग वारदात के समय करते थे।
नोएडा के पुलिस कंट्रोल मे आयोजित प्रैस कान्फ्रेंस में एसएसपी ने बताया की दीपांकर सरकार ने जो दो बाइके सौरब, निक्की और शोएब को दिये थे उन पर सवार होकर नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में चेन लूट की वरदातों को अंजाम देते थे। और फिर लूटी हुई चेन लाकर दीपांकर को सौप देते थे। जिन्हे दीपांकर गला कर सोने के नए आभूषण में बदल कर, मणिपपुरम फाइनेन्स कंपनी जमा कर उठा लेता था लोन, लोन का 50 प्रतिशत अपने पास रख बाकी पैसे बदमाशो के बीच बाँट देता था।
इस गैंग ने बीते 9 महीनो में 150 से अधिक चेन लूट की वरदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। इनके कब्जे 240 ग्राम सोने के जेवरात, 80 हज़ार की चेन, 3 तमंचा और 6 कारतूस बरामद हुई है। ये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है और थाना 20,थाना फेज 3, थाना-24 और थाना फेज 2 से चेन स्नैचिग के मामले में जेल जा चुके है।