Home अपराध बदमाशो को कांट्रैक्ट पर रख कर ज्वैलर चला रहा था चेन स्नैचर्स का गैंग |
अपराध

बदमाशो को कांट्रैक्ट पर रख कर ज्वैलर चला रहा था चेन स्नैचर्स का गैंग |

Share
Share

नोएडा की कोतवाली 58 की पुलिस ने चेन स्नैचर्स के गैंग को 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने चेन स्नैचर्स के सैकड़ो वरदातों को अंजाम देने की बात काबूली है। लेकिन इस गैंग का मास्टर माइंड नोएडा के सैक्टर 22 में ज्वैलरी की शॉप करने वाला ज्वैलर है। जो चेन स्नैचर्स को कांट्रैक्ट पर रख कर चेन लूट की वरदातों को करवाता था और लूट की ज्वैलरी को गला नए आभूषण मे बदल कर, मणिपपुरम फाइनेन्स कंपनी जमा उठा कर लेता था लोन, लोन का 50 प्रतिशत अपने पास रख बाकी पैसे बदमाशो के बीच बाँट देता था।

  सोने के जेवरात जिन्हे दीपांकर सरकार मणिपपुरम फाइनेन्स कंपनी जमा कर 8 से दस लाख रुपए लोन पर उठा रखा था, जबकि पुलिस की गिरफ्त में खड़े सौरब यादव उर्फ गोली, निक्की उर्फ सौरब गुप्ता और शोएब उर्फ सैम दीपांकर सरकार के लिए कांट्रैक्ट पर काम करते थे। दीपांकर सरकार इन बदमाशो दो बाइक और हथियार  भी दिये थे जिनका प्रयोग वारदात के समय करते थे।  

 नोएडा के पुलिस कंट्रोल मे आयोजित प्रैस कान्फ्रेंस में एसएसपी ने बताया की दीपांकर सरकार ने  जो दो बाइके  सौरब, निक्की और शोएब को दिये थे उन पर सवार होकर नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में चेन लूट की वरदातों को अंजाम देते थे। और फिर लूटी हुई चेन लाकर दीपांकर को सौप देते थे। जिन्हे दीपांकर गला कर सोने के नए आभूषण में बदल कर, मणिपपुरम फाइनेन्स कंपनी जमा कर उठा लेता था लोन, लोन का 50 प्रतिशत अपने पास रख बाकी पैसे बदमाशो के बीच बाँट देता था।       

  इस गैंग ने बीते 9 महीनो में 150 से अधिक चेन लूट की वरदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। इनके कब्जे 240 ग्राम सोने के जेवरात, 80 हज़ार की चेन, 3 तमंचा और 6 कारतूस बरामद हुई है। ये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है और थाना 20,थाना फेज 3,  थाना-24 और थाना फेज 2 से चेन स्नैचिग के मामले में जेल जा चुके है।

See also  यूपी के बड़े भूमाफिया मोती गोयल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Complete List Of Registered Domain Names

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...