Home Breaking News बुलंदशहर: पड़ोसी छात्र ने किया नाबालिग से रेप, दूसरे छात्र ने बनाई वीडियो
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर: पड़ोसी छात्र ने किया नाबालिग से रेप, दूसरे छात्र ने बनाई वीडियो

Share
Share

बुलंदशहर नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ रेप की वारदात सामने आई है. आरोप है कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले दो नाबालिक छात्रों ने उसके साथ पंचायत घर में रेप किया था. इतना ही नहीं, आरोपी छात्रों ने पीड़िता की वीडियो भी बनाई थी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे.

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला गुलावठी थाना क्षेत्र इलाके का है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, 24 अगस्त को खेलने के बहाने आरोपी उनकी बेटी को पंचायत घर ले गए और खेल-खेल में उसके साथ रेप किया। आरोप है कि दोनों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.

छात्रा ने डर की वजह से अपने घर पर घटना के बारे में कुछ नहीं बताया. इसके बाद 29 अगस्त को आरोपित दोनों छात्रों ने छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से पंचायत घर में बुलाया. आरोप है कि दोनों उसके साथ रेप किया. दूसरी बार भी घटित घटना के बारे में छात्रा ने अपने परिजनों को नहीं बताया. आरोप है कि दोनों छात्रों ने 30 अगस्त की शाम को छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और कहा कि अगर वह पंचायत घर में नहीं आई तो वीडियो वायरल कर देंगे.

इस बार छात्रा ने अपने परिजनों पूरी बात बताई. जिसके बाद उसके परिजन उसे गुलावठी थाने लेकर पहुंचे. पीड़िता के परिजनों ने दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित और आरोपित दोनों छात्र नाबालिक है. एक छात्र ने छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और दूसरे छात्र ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाया था. दोनों आरोपितों के खिलाफ छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पॉस्कों और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

See also  जबरन वसूली करने वाले रैकेट का हुआ भंडाफोड़, एक पुरुष और एक महिला को किया गया गिरफ्तार, दो संदिग्ध फरार
Share
Related Articles