राजधानी दिल्ली के मधु विहार इलाके में पैसे निकालने आए एक व्यक्ति के बैग से पचास हजार रुपए चोरी पंजाब नेशन बैंक में पैसे जमा निकालने आया था शख्स सीसीटीव में कैद हुई तीन संदिग्ध महिलाए पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली के थाना मधुविहार क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के अंदर आयें एक आदमी को बैंक से 50 हजार रुपए निकलना पड़ा महँगा पीड़ित व्यक्ति रंजीत 13 जुलाई को बैंक से पैसे निकालने आया था और पैसे निकाल के जैसे ही बेग में रखकर बैंक से निकले लगा तभी बैंक के अंदर बैठी महिला और उसकी साथी उनके पीछे बैंक से निकलते टाइम आगे खड़े हो गए और पीड़ित के बैग में से बैंक के गेट पर ही चंद सेकण्ड्स में बैग से पैसे निकाल लिए इसका पता उन्हें घर जाकर लगा जब उन्हों ने चेक किया तो उन्हों के बैग में पैसे नही थे जिसके बाद उन्हों ने बैंक में जाकर सीसीटीवी चेक किया तो चोरी की सारी वारदात उन्हें कैमरे में कैद मिली बताया जा रहा है कि पूरी घटना बीते शुक्रवार की है जिसके बाद पीड़ित अपनी शिकायत करने के थाना पहुचा
पीड़ित का कहना है कि घटना के दिन से ही मधुविहार के चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक उन्हों की शिकायत थाने में दर्ज नही हुई है पीड़ित का आरोप है कि बैंक में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड नही है जिसके चलते ये पूरी वारदात हुई पीड़ित का कहना है कि अगर बैंक में गार्ड होता तो इन तरह की वारदात नही होती,,,