दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते करोल बाग़ के देश बंधू गुप्ता रोड पर आज एक युवक की मौत हो गई है युवक का नाम राकेश बताया जा रहा है ये उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है ये दिल्ली में रिक्शा चलता है
पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है …राजस्थान और पकिस्तान से आने वाली गर्मी ने पुरे उत्तर भारत को झुलसा कर रख दिया है …गर्मी की वजह से आज दिल्ली में पहली मौत हुई है .. करोल बाग़ के देश बंधू गुप्ता रोड पर रिक्शा चालाक राकेश की गर्मी की वजह से मौत हो गई ..
गर्मी की वजह से राकेश जब आराम करने के लिए रुका अचानक बेहोश हो गया लोगो के मुताबिक गर्मी जायदा थी और पानी नहीं मिलने के चलते अचानक गिर गया देखा तो उसकी मौत हो गई है
इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई … पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है …लेकिन जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रही है उससे अब लोगो को सावधान रहने की जरुरत है और दोपहर में अगर जरुरी काम ना हो तो घर से बाहर ना निकले और अगर निकलना भी पड़ता है तो अपने साथ पानी या लिक्विड जरूर रखे ताकि आप गर्मी से बचे रह सके