Home Breaking News महिला उन्नति संस्था पर जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण कोर्स के बाद किया गया चयन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला उन्नति संस्था पर जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण कोर्स के बाद किया गया चयन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर प्रयासरत महिला उन्नति संस्था (भारत) पहल पर जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित आई टी आई हबीबपुर में चलाए गए जेसीबी प्रशिक्षण कोर्स के सम्पन्न होने के बाद जेसीबी इंडिया लिमिटेड द्वारा चयन कर लिया गया है। जेसीबी इंडिया लिमिटेड के अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि कम्पनी द्वारा 20 बच्चियों को 40 दिन का जेसीबी चलाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसे बच्चियों ने बेहद कुशलता से पूरा किया । कोर्स पूरा होने के उपरांत फिलहाल 7 बच्चियों को कम्पनी द्वारा वल्लभगढ़ स्थित जेसीबी प्लांट के लिए चुना गया है । वहीं बच्चियों के चयन पर खुशी जताते हुए आई टी आई संचालिका और महिला उन्नति संस्था की संरक्षक इंदु गोयल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा जब बेटियां जेसीबी चलाएंगी । प्रशिक्षण के लिए प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से चुनी गई 20 बच्चियों में से फिलहाल 7 बच्चियों का जेसीबी द्वारा चयन किया गया है जो महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने जेसीबी इंडिया लिमिटेड और महिला उन्नति संस्था की पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी महिलाओं के लिए इस तरह के रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाने की उम्मीद जताई। बच्चियों को जेसीबी चलाने का प्रशिक्षण दे रहे मनोज झा ने बताया कि संस्थान द्वारा पूर्व में भी लड़कों को जेसीबी चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है मगर सीखने की जो क्षमता और ललक लड़कियों में दिखी वो काबिलेतारीफ थी जिन लड़कियों ने कभी साइकिल तक नहीं चलाई उन्होंने मात्र कुछ ही दिनों में जेसीबी चलाना सीख लिया।

See also  कोरोना से लड़ने में भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण, बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...