Home Breaking News मामूरा गांव स्थित कार मार्केट में बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मामूरा गांव स्थित कार मार्केट में बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-66 मामूरा गांव स्थित कार मार्केट में सोमवार तड़के बैटरी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखी लाखों रुपये बैटरी जलकर राख हो गईं।

मामूरा निवासी राजेंद्र उर्फ राज की कार मार्केट में दुपहिया और चार पहिया वाहनों की बैटरी की दुकान है। दुकान में नई और पुरानी दोनों तरह की बैटरी थीं। सोमवार सुबह लगभग चार बजे बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। सुबह का वक्त होने के कारण आसपास की दुकानें बंद थीं जिसके कारण आग तेजी से फैलती गई। तेज आग और उठते धुएं को देखकर लोगों को इसकी जानकारी हुई। लोगों ने आग लगने की सूचना फेज-3 पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकलकर्मियों ने मिलकर दो गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखी लाखों रुपये की बैटरी जलकर राख हो गईं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

तेज आवाज के साथ फट रही थीं बैटरी

दुकान में लगी आग काफी तेजी से फैली। आग के कारण लगातार बैटरी गरम होकर तेज आवाज के साथ फट रही थीं। इसके कारण मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था। गनीमत रही कि कोई और दुकान आग की चपेट में नहीं आई। दमकलकर्मियों ने आसपास की दुकानों की भी जांच की थी।

See also  दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...