Home Breaking News मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर इनके खिलाफ हुई कार्यवाही, पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर इनके खिलाफ हुई कार्यवाही, पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

पिथौरागढ़ : तमाम जागरू कता अभियान और पुलिस की सख्ती के बाद भी कई लोग शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को जिले में ऐसे 180 लोगों के चालान किए गए। जिनसे 27 हजार का अर्थदंड वसूला गया।

पुलिस ने मंगलवार को जिले भर में अभियान चलाया। जिले में 180 लोगों को शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के मानक का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 27 हजार रू पये अर्थदंड वसूला गया। पकड़े गए लोगों को मानकों का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा है कि जिले में संक्रमण की दर अभी कम नहीं हुई है, लोगों को सचेत रहने की जरू रत है। बगैर किसी जरूरी कार्य के लोग घर से बाहर न निकलें। बाजार में आने पर निर्धारित गाइड लाइन का पालन करें।

स्वास्थ विभाग की टीम ने की रैंडम सैंपलिंग

मुख्यालय से आठ किमी. दूर स्थित रू ईना गांव में पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने मंगलवार को गांव में रैंडम सैंपलिंग की। कुल 40 लोगों के सैंपल लिए गए। गांव में अभी तक कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। ग्रामीणों और स्वयंसेवी संस्था की पहल पर गांव पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने लोगों को कोरोना संक्रमण, बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सकों ने कहा कि गांव के लोग शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क पहनेंं।

पूर्व ग्राम प्रधान महेश भट्ट ने बताया कि गांव में न तो पहली लहर में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने आया था और नहीं दूसरी लहर में अब तक कोई संक्रमित हुआ है। ग्रामीण कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। गांव में बाहर से आए लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। ग्राम प्रधान हरीश कुमार की पहल पर गांव में नियमित रू प से सेनेटाइजेशन हो रहा है, जिसमें स्वयंसेवी संस्था की सुषमा बिष्ट माथुर की टीम भी सहयोग दे रही है।

See also  चाइल्डलाइन से दोस्ती" सप्ताह के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ग्राम-उटरावली
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...