Home Breaking News मूलभूत सुविधाओं व रजिस्ट्री ना होने से परेशान वेदांतम सोसायटी निवासियों ने किया प्रदर्शन ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मूलभूत सुविधाओं व रजिस्ट्री ना होने से परेशान वेदांतम सोसायटी निवासियों ने किया प्रदर्शन ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में सेक्टर 16 सी वेदांतम सोसाइटी के निवासियों ने सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी व बिल्डर द्वारा पूरे पैसे लेने के बाद भी रजिस्ट्री न करने के लिए प्रदर्शन किया व नेफोमा अध्यक्ष को प्राधिकरण के नाम पत्र व लिस्ट सौपा ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की वेदांतम रेडिकॉन के नाम से इस सोसाइटी में फ्लैट बॉयर्स ने बिल्डर की परियोजना में 2010 व 11 में फ्लैट बुक किए थे जिनको बिल्डर द्वारा 2018 में पजेशन देना स्टार्ट किया अब तक बिल्डर द्वारा लगभग 450 फ्लैट का पजेशन दे दिया गया है जिसमें शुरुआत में सिर्फ 70 रजिस्ट्री कराई गई थी उसके बाद बिल्डर ने प्राधिकरण के पैसे जमा नहीं किए जिसकी वजह से फ़्लेट निवासियों की रजिस्ट्री बीच में अटक गई निवासियों ने बिल्डर को बार-बार रजिस्ट्री के लिए गुहार लगाई लेकिन बिल्डर रजिस्ट्री नहीं कर रहा है जिससे फ्लैट निवासी काफी परेशान है व अपने फ्लैट के मालिकाना हक से भी वंचित हैं

पिछले हफ्ते नेफोमा ने रेरा चेयरमैन राजीव कुमार व प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से मिलकर पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अधिकतर सोसायटीओं में रजिस्ट्री न होने के लिए बात की है कि कोई ना कोई रास्ता निकाल कर फ्लैट में रह रहे निवासियों की रजिस्ट्री की जाए

फ्लैट निवासी ए०के० शर्मा ने बताया की सोसाइटी में मूलभूत सुविधा जैसी कोई बात नहीं है जिम, क्लब, स्विंग पुल, फायर सेफ्टी, इंटरकॉम जैसी कोई सुविधा नही है, आधी अधूरी सोसाइटी की हम पूरी मेंटेनेंस देकर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं

See also  अजब तेंदुए की गजब प्रेम कहानी, पढ़िए पूरा मामला

फ्लैट निवासी निशू दत्त शर्मा ने बताया सोसाइटी में जगह-जगह पानी भरा रहता है बेसमेंट में पानी और सीलन भरा हुआ है लिफ्ट कभी काम करती है कभी नहीं करती है जिससे सोसाइटी निवासियों में काफी रोष है

प्रदर्शन में उमेश सिंह, निशू दत्त शर्मा, अमरेश चन्द्रा, ए०के० शर्मा, कन्हैया वर्मा, सुजीत, कृष्णा राय, गिरिजेश अवस्थी, लोकेश, विक्रम शर्मा, राजीव, साईबल चटर्जी आदि सोसाइटी निवासियों ने भाग लिया

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...