Home उत्तरप्रदेश मौलाना कल्‍बे सादिक का हाल जानने पहुंचे कई धर्मगुरु और नेता |
उत्तरप्रदेशधर्म-दर्शनहरियाणा

मौलाना कल्‍बे सादिक का हाल जानने पहुंचे कई धर्मगुरु और नेता |

Share
Share
इसके अलावा राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने भी मंगलवार को लखनऊ अस्पताल पहुंच कर मौलाना कल्बे सादिक से मुलाकात कर हाल मालूम किया और जल्द सेहतयाबी की दुआ की |

गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष कल्बे सादिक़ कई दिन से बीमार चल रहे हैं। मौलाना कल्बे सादिक मेदांता में सर्जरी कराने के बाद लखनऊ वापस आए हैं। उन्हें अभी इरा मेडिकल यूनिवर्सिटी में रखा जाएगा। लंबे समय से पेट की सर्जरी कराने गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती मौलाना कल्बे सादिक को रविवार सुबह छुट्टी दे दी गई।

मौलाना सादिक के बेटे कल्बे हुसैन ने बताया कि प्लेन से लखनऊ आए मौलाना अब ठीक हैं। हालांकि अभी कुछ समय के लिए उन्‍हें डॉक्‍टरों की देखरेख में इरा मेडिकल यूनिवर्सिटी में रखा जाएगा। इससे पहले मौलाना की मृत्‍यु की अफवाह भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Daily Domains

See also  जनसंख्या नियंत्रण पर CM योगी बोले- सिर्फ एक वर्ग की आबादी बढ़ने से फैलेगी अराजकता
Share
Related Articles