Home Breaking News युवक की हत्या करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक की हत्या करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। युवक की हत्या करने जा रहे आरोपी को सेक्टर-58 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सेक्टर-62 से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस सेक्टर-62 के डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने इसी दौरान तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो एक ने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 निवासी अफजल के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे एक तमंचा, पांच कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। आरोपी के साथी दिल्ली के सीमापुरी निवासी अनूज यादव और लक्की की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

पूछताछ के दौरान अफजल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल नामक युवक की हत्या करने जा रहा था। कुछ दिन पहले राहुल और अनुज का झगड़ा हो गया था। राहुल ने अनुज की जमकर पिटाई की थी। इसी के चलते अनुज उसके और लक्की के साथ मिलकर राहुल की हत्या करना चाहता था। राहुल बुधवार को अपने रिश्तेदार के साथ नोएडा के खोड़ा के पास विशाल मेगा मार्ट में खरीदारी कर रहा था। आरोपी मॉल से निकलते ही राहुल की हत्या करने की फिराक में थे।

See also  मां ने गैस चूल्हे पर नहीं बनाने दी रोटी, नाराज बेटी ने खा लिया जहर; हालत नाजुक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...