Home Breaking News यूपी में डीजीपी ने जारी की अपहरण की घटनाओं को लेकर एसओपी, दिए ये निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में डीजीपी ने जारी की अपहरण की घटनाओं को लेकर एसओपी, दिए ये निर्देश

Share
Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपहरण की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस की चौतरफा आलोचना हो रही है। कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इन सबके बीच अब यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने फिरौती के लिए अपहरण से सम्बंधित घटनाओं में कार्यवाही और विवेचना को लेकर एसओपी जारी किया है।

डीजीपी ने 12 बिंदुओं की एसओपी जारी करने के साथ ही प्राथमिकता के आधार अपहृत व्यक्ति की तत्काल सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए हैं। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की ओर से जारी की गई एसओपी में कहा गया है कि घटना कि सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करें। ऐसे मामलों में बगैर देर किए धारा 364 ए के तहत फिरौती के लिए अपहरण की एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही 24 घंटे के अंदर फोटो और पूरा विवरण प्रदेश में और देश के अन्य हिस्सों में भेज कर जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाए.

डीजीपी ने कहा है कि अपहरण और फिरौती की घटनाओं में पहले शामिल रहे अपराधियों पर भी कड़ी नज़र रखी जाए. उनकी संलिप्तता मिले तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए. अपहरणकर्ता के पास मोबाइल होने पर सर्विलांस की टीम को भी लगाया जाए और डेटा कलेक्ट किया जाए. अपहरणकर्ता और अगवा किए गए व्यक्ति की बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाए और ज़रूरत पड़ने पर एसटीएफ के बड़े अधिकारियों से भी संपर्क साधा जाए.

डीजीपी की ओर से जारी एसओपी में यह भी कहा गया है कि अपहरण और फिरौती में अगर किसी गिरोह के संलग्न होने का संदेह हो, तो एक से अधिक टीम बनाकर सारी सूचना एकत्रित की जाएँ। नामित अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाए. पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और नारकोटिक्स की जांच भी कानून के मुताबिक कराई जाए. घटनाओं की वरिष्ठ अधिकारी निरंतर समीक्षा करें। गौरतलब है कि यूपी में पिछले कुछ दिनों में ही एक के बाद अपहरण की कई घटनाएँ सामने आई हैं।

See also  मिस ब्राजील ग्लीसी कोर्रिया का 27 साल की उम्र में निधन, एक सर्जरी से दांव पर लग गई जान

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर में भी मासूम बच्चे का अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगे जाने और हत्या कर दिए जाने की घटना हुई थी। इसके बाद से हमलावर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि प्रदेश में हर रोज़ गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...