लडके की उम्र 34 साल है।
ग्रेटर नोएडा थाना इलाके के लड़पुरा गांव के अनिल की आज शादी थी… लेकिन शादी से पहले ही दुल्हन समेत दुल्हन के परिवार वाले सारे गहने और लाखों रुपये लेकर फरार हुए।
काफी ढूंढने के बाद भी जब दुल्हन और दुल्हन का परिवार नही मिले तो उसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हमने जब पुलिससे बात की तो पता चला कि उम्र 34 साल है।
लड़की के परिवार वाले गरीब
खबर के मुताबिक लड़की के परिवार गरीब होने के कारण लड़के वालों ने शादी का पूरा खर्चा लड़की वालों को दिया था।
तिलक में लड़के के परिवार ने ज्वेलरी समेत कुल 6 लाख रु लड़की वालों को दिए थे । लड़के वालों के यहां विवाह का कार्ड छप के बंट चुके थे। पूरी विरादरी विवाह में जाने की तैयारी में थे।
लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब विवाह से एक दिन पहले लड़के वाले विवाह स्थल और तैयारी इत्यादि देखने के लिये लड़की वालों के यहां गए तो पता चला कि… लड़की वाले लड़की समेत पूरा परिवार फरार है।
लड़के वालों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।