Home Breaking News सचिन पायलट के लिए अमर्यादित भाषा पर युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूँका
Breaking Newsराजनीतिराजस्थानराज्‍य

सचिन पायलट के लिए अमर्यादित भाषा पर युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला फूँका

Share
Share

सचिन पायलट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निकम्मा-नकारा जैसे शब्दों का प्रयोग करने पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव हरिमोहन आजाद के  नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका गया। इस पर आजाद ने कहा कि यह भाषा का निम्नतम स्तर है। अशोक गहलोत एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और बुजुर्ग भी हैं। उनके द्वारा सचिन पायलट के लिए निम्नतम भाषा के शब्दों का प्रयोग करना बिल्कुल अनुचित है।  पायलट साहब का हैंडसम होना और उनके द्वारा अच्छी हिंदी व अंग्रेजी बोलने पर भी अशोक गहलोत को एतराज है। ऐसा लगता है की मुख्यमंत्री की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। हम इसका कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। इससे आमजन में रोष व्याप्त है विशेषकर युवाओं का मन बहुत आहत हुआ है। युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सचिन पायलट के संघर्ष के साथ हैं। सचिन पायलट ने अपने खून-पसीने से सींच कर राजस्थान में पार्टी को खड़ा करने का काम किया है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है।  और आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट की मेहनत पर ऐशो-आराम करते हुए ऐसे बोल बोल रहे हैं। सचिन पायलट जैसे युवा कांग्रेस पार्टी के स्तंभ हैं। पायलट साहब ने पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी की सेवा की है। लेकिन जिस प्रकार से लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है वह बहुत ही दुखद है। और  पायलट साहब के लिए ऐसे शब्दों की हम घोर निंदा करते हैं। हम सब सचिन पायलट साहब के साथ खड़े हैं और उनका आम जनता के हित में जो भी निर्णय होगा उसका हम पूर्ण निष्ठा से साथ देंगे।  इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रदीप  धनवाडिया, जतन सिंह, विक्की प्रमोद, भंवर सिंह कँकरेला,  कुबेर सिंह लोहसरी, धर्मपाल महावर, राजेश, सचिन आदि मौजूद रहे।

See also  जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर जनसुनवाई दशहरे के बाद होगी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...