Home Breaking News सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट पर कालिख पोतने वाले दो सपा नेता गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के शिलापट्ट पर कालिख पोतने वाले दो सपा नेता गिरफ्तार

Share
सम्राट मिहिर भोज
Share

सम्राट मिहिर भोज: ग्रेटर नोएडा के दादरी में सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) की प्रतिमा पर लगे शिलापट्ट पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नेताओं की पहचान दीपक नागर और विक्रांत के रूप में हुई है।

दरअसरल, दादरी के पीजी कॉलेज में लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को यह मामला उस वक्त फिर गरमा गया जब प्रतिमा के शिलापट्ट पर गुर्जर शब्द पर लगी काली पट्टी को किसी ने सोमवार रात हटा को दिया। मंगलवार तड़के राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुए सत्यमेव जयते लिखकर फोटो को सोशल मीडिया पर डाला।

उसके बाद सपा नेता ने शिलापट्ट पर लिखे भाजपा नेताओं के नाम पर कालिख पोत दी थी। इस मामले में पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को सुबह सांसद सुरेंद्र नागर दादरी के पीजी कॉलेज पहुंचे और सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाली, जिसमें शिलापट्ट पर गुर्जर शब्द दिख रहा था। कुछ ही देर में यह फोटो वायरल हो गई। उसके बाद सपा के श्याम सिंह भाटी, दीपक नागर समेत अन्य नेता वहां पर पहुंचे और उन्होंने प्रतिमा को गंगाजल से धोकर फूल चढ़ाए। इसके बाद शिलापट्ट पर लिखे नामों में से मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री, राज्य़सभा सांसद सुरेन्द्र नागर, विधायक तेजपाल नागर और रामचन्द्र वर्मा के नाम पर काला रंग लगा दिया।

See also  लड़की को लेकर विवाद में दो भाइयों को चाकू घोंपा, एक की मौत

सपाइयों ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने रंग हटवाया और शिलापट्ट को साफ कराया। इसके बाद प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। एहतियात के तौर पर फिलहाल किसी को भी प्रतिमा तक जाने की इजाजत नहीं है। शिलापट्ट से छेड़छाड़ को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए डेढ़ सौ लोगों को आरोपी बनाया है।

150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया : वहीं, अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि इस मामले में देर शाम को गुर्जर विद्या सभा के सचिव रामचन्द्र वर्मा की तहरीर के आधार पर डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। दादरी के मिहिर भोज कॉलेज में अभी भी फोर्स तैनात है।

चार लोगों की शिनाख्त : एडीसीपी

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि इस मामले में कॉलेज की ओर से तो अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन करीब चार लोगों की पुलिस शिनाख्त कर चुकी है और अन्य की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। जिसमें श्याम भाटी, कुलदीप और विक्रांत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर श्याम भाटी, कुलदीप और विक्रांत सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

2 अक्टूबर को समिति का निर्णय होगा अंतिम : भाटी

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और इस प्रकरण में सबसे अधिक सक्रिय रहे राजकुमार भाटी ने कहा कि वह शिलापट्ट पर सिर्फ गुर्जर लिखे जाने से संतुष्ट नहीं हैं। गुर्जर समाज के अपमान के लिए सरकार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी, अन्यथा यहां पर दूसरा शिलापट्ट लगाया जाएगा और समाज के किसी नेता से उसका अनावरण कराया जाएगा। दो अक्टूबर को गुर्जर स्वाभिमान समिति के सदस्यों की बैठक गुर्जर शोध संस्थान में आयोजित की गई है, जिसमें देशभर से गुर्जर समाज के प्रमुख नेता शामिल होंगे और इस समिति में सर्वसम्मति से लिया जाने वाला निर्णय ही अंतिम होगा, जिसे पूरा गुर्जर समाज स्वीकार करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...