Home Breaking News सोसाइटी के फ्लैट से कुछ सामान संदिग्ध हालात में गायब होने पर चोरी का लगा आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सोसाइटी के फ्लैट से कुछ सामान संदिग्ध हालात में गायब होने पर चोरी का लगा आरोप

Share
Share

नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित सोसाइटी के फ्लैट से कुछ सामान संदिग्ध हालात में गायब हो गया। इसके चलते सोशल मीडिया पर सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही, सामान चोरी करने का आरोप लगाया गया है।

सेक्टर-52 निवासी राहुल रखेजा का ग्रेटर नोएडा की प्रो व्यू टेक्नो सिटी अपार्टमेंट में फ्लैट है। यह फ्लैट उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर संदीप के माध्यम से कश्मीरी छात्राओं को किराए पर दिया था। लॉकडाउन के दौरान छात्राएं अपने घर चली गईं। फ्लैट की एक चाबी राहुल और दूसरी संदीप के पास थी। हाल में दोनों छात्राएं कश्मीर से वापस आईं। उन्होंने राहुल को बताया कि फ्लैट से एलईडी, डबल बेड और गद्दे सहित अन्य सामान गायब है। इसको लेकर राहुल ने अज्ञात पर चोरी कर शक जाहिर किया। महिला सब इंस्पेक्टर विनिता यादव ने मामले की जांच की। जांच के दौरान सामने आया कि प्रॉपर्टी डीलर ने कुछ दिन पहले फ्लैट की चाबी अपने परिचित को दी थी। इसके बाद राहुल ने संदीप से बात की। संदीप ने कहा कि वह अभी शहर से बाहर है। शहर आने के बाद सारा सामान मंगवा देगा। इसके बाद राहुल ने पुलिस को कोई शिकायत देने से इनकार कर दिया। पुलिस से संदीप ने कहा कि वह सारा सामान दिलवा देगा।

See also  Aamir Khan की इन फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुकी Sumona Chakravarti खूबसूरत और ग्लैमरस भी हैं, देखें वायरल तस्वीरें
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...