Home Breaking News हजारों फ्लेट की रजिस्ट्री न होने पर नेफोमा ने सांसद को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर रजिस्ट्री कराने की मांग की ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यरियल एस्टेट

हजारों फ्लेट की रजिस्ट्री न होने पर नेफोमा ने सांसद को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर रजिस्ट्री कराने की मांग की ।

Share
Share

जनपद गौतम बुद्ध नगर में हजारों फ्लैट बायर्स द्वारा बिल्डरों को पूरे पैसे देने के बाद भी रजिस्ट्री ना कराए जाने के संबंध में आज फ्लैट बायर्स की संस्था नेफोमा नोएडा स्टेट फ्लैट ओनर्स मेंबर एसोसिएशन ने क्षेत्र के सांसद डॉ महेश शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर रजिस्ट्री कराए जाने की दरख्वास्त की ।

नेफोमा संस्था ने अपने पत्र में लिखा है कि गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा, नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर परियोजनाओं में पिछले 10 वर्षों से फ्लैट बुक किए फ्लैट बायर्स द्वारा बिल्डरों को अपने जीवन भर की पूरी कमाई पूरे पैसे देने के बाद भी बिल्डरों द्वारा हजारों फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री नहीं कई की गई है हजारों फ्लैट बायर्स सैकड़ों प्रोजेक्ट में बिल्डरों द्वारा रहने के लिए दे दिया गया है और बिल्डरों ने फ्लेट की पजेशन देते समय यह कहा गया था कि आप की रजिस्ट्री जल्द कर दी जाएगी लेकिन बिल्डरों द्वारा रजिस्ट्री नहीं की गई है लगभग पचास हजार फ्लैट बायर्स रजिस्ट्री की वजह से परेशान हैं और अपने मालिकाना हक के लिए हर रविवार धरना प्रदर्शन करते हैं ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की प्राधिकरण से इस बारे में बात की गई तो प्राधिकरण का साफ साफ कहना है कि बिल्डरों द्वारा हमारी क़िस्तों के पैसे नहीं दिए गए हैं जिसकी वजह से उनको ओसी/सीसी नहीं दिया जा रहा है जिससे फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हो रही है

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि ज्यादातर वह प्रोजेक्ट में पजेशन दी गई है जिसमें फ्लैट बायर्स रह रहे हैं और प्रोजेक्ट के दूसरे टावरों में काम चल रहा है बायर्स ने बिल्डर को पूरे पैसे दे दिए हैं तो इसमें फ्लैट बायर्स की क्या गलती है प्राधिकरण और बिल्डर के आपसी विवाद में फ्लैट खरीददार घुन की तरह पिस रहा है।

See also  Uttarakhand Crime: बाराती बन ठाट से शादी में पहुंचे चोर, लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...