Home Breaking News हल्‍द्वानी में साइबर फ्रॉडों ने कार शोरूम के सीईओ फेक फेसबुक आइडी बना कर उनके माली और अन्‍य दोस्‍तों से मांगे रुपए
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

हल्‍द्वानी में साइबर फ्रॉडों ने कार शोरूम के सीईओ फेक फेसबुक आइडी बना कर उनके माली और अन्‍य दोस्‍तों से मांगे रुपए

Share
Share

हल्द्वानी : हल्‍द्वानी में साइबर फ्रॉडों ने इस बार एक कार शोरूम के सीईओ को निशाना बनाया है। उनके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर और कॉमन फ्रेंड को एड कर उनसे रुपए मांग लिए। बहुत लोगों ने रुपए देने से पहले उनको फोनकर तस्‍दीक तो बच गए। जिन्‍होंने फोन नहीं किया वह रुपए गंवा बैठे। फ्रॉडों ने उनके माली तक से रुपए मांग लिए। फिलहाल उन्‍होंने मामले की सूचना पुलिस को देकर मामले की जांच की मांग की है।

इको टाउन, डहरिया निवासी गिरीश नेवालिया पाल फोर्ड कंपनी में सीईओ के पद पर तैनात हैं। बुधवार की रात करीब नौ बजे उनके पास कई मित्रों के फोन आए और अर्जेंट में पैसे मांगने की वजह पूछी। दोस्तों की बात पर उन्होंने किसी भी तरह से पैसे मांगने से इनकार कर दिया तब उन्हें फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से ठगी के बारे में जानकारी हुई। इस संबंध में उन्होंने अपनी फेसबुक आइडी पर पोस्ट लिखी तब जाकर लोग सचेत हुए।

कई मित्रों ने मैसेंजर के माध्यम से मांगे गए रुपए और बातचीत का स्क्रीनशॉट भी भेजा है। जिसमें अर्जेंट काम बता कर 10 हजार की मांग की जा रही है और इसके लिए गूगल पे से भुगतान करने को कहा जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति ने पैसे भेज भी दिए। कार शोरूम के सीईओ गिरीश नेवालिया ने बताया कि ठगों ने कई ऐसे लोगों से भी पैसे मांग लिए, जिनसे उधार मांगने के बारे में वह सोच भी नहीं सकते हैं। जिसमें उनका माली भी शामिल है।

मुख्य आइडी से भी छेड़छाड़

See also  ब्लू ड्रेस में कयामत ढा रही हैं कृति सेनन, अदाएं देख हो जाएंगे दीवाने

ठगों ने फर्जी फेसबुक आइडी पर उनका फोटो लगाकर सभी दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी है। जिसे लोगों ने स्वीकार भी कर लिया है। वहीं असली आइडी से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है। गिरीश नेवालिया ने बताया कि ठगी के मैसेज आने के बाद जब उन्होंने फेसबुक आइडी लॉग आउट करके दोबारा से लॉगिन किया तो दिक्कत आने लगी। पोस्ट भी आसानी से पब्लिश नहीं हुई। काफी देर कोशिश करने के बाद स्थिति सामान्य हुई।

इस तरह बचें ठगी से

फेसबुक की दूसरी आइडी बना कर मैसेंजर से पैसे मांगने के मामले बहुत आम हो गए हैं। जिसमें पुलिस अधिकारियों व बड़े नेताओं की भी फर्जी आइडी बनाने के मामले प्रकाश में आए हैं। ऐसे में यदि आप फेसबुक चला रहे हैं तो आवश्यक है कि सर्च में जाकर अपने नाम से मिलती-जुलती अन्य आइडी के बारे में देखते रहें। फेसबुक पर इस तरह का मैसेज या पोस्ट अवश्य करते रहें, जिसमें किसी भी तरह से पैसे मांगने पर तुरंत सूचित करने का संदेश हो। अपनी फ्रेंडलिस्ट हाइड कर दें।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...