ग्रेटर नोएडा में दादरी कपड़ा व्यापारी से कुख्यात अनिल दुजाना के नाम पर कपड़ा व्यापारी से मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी कपड़ा व्यापारी ने दादरी पुलिस से की शिकायत दादरी पुलिस ने टीम गठित कर कुख्यात अनिल दुजाना के गुर्गे को दादरी पुलिस ने धर दबोचा एक बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नॉएडा के दादरी पुलिस को एक विशेष सफ्लता प्राप्त हुई है केवल ८ घंटों में किया १० लाख रुपया की रंगदारी का खुलासा। जहा आज दादरी पुलिस ने एक व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान अजय उर्फ कल्लू पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम चिटहेरा के रूप मे हुई है जिसके कब्जे से दो मोबाइल फ़ोन व एक बाइक बरामद हुई है। बता दें कि दादरी बड़ा बाजार में कपड़ा व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी पीड़ित ने बताया कि दिन में का आरोपी का फोन आया और अनिल दुजाना गैंग के सदस्य के नाम पर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी जहां व्यापारी ने फोन काट दिया आरोपी ने दोबारा फोन कर उससे रंगदारी मांगी और रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी दी जहा पीड़ित ने दादरी कोतवाली में तहरीर दी और तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच मे जुट गई जहां आज शुक्रवार को दादरी पुलिस के आर वी नॉर्थलंड पुल के नीचे से आरोपी अजय उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है आरोपी ने बताया कि उसने रंगदारी कार खरीदने और ऐशो-आराम को पूरा करने के लिए मांगी थी आरोपी एक इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री है जोकि पीड़ित व्यापारी का इनवर्टर की मरम्मत करने के दुकान में आता जाता रहता था बताया आरोपी ने बताया कि उसने सोचा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत है क्यों ना इनसे रंगदारी मांगी जाए।