दुबई। प्लेआफ में जगह सुनिश्चित करने के बाद लगातार दो हार का सामना करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) गुरुवार को जब यहां पंजाब किंग्स का सामना करने उतरेगी तो उसकी कोशिश फिर से जीत की लय पाकर अंकतालिका में शीर्ष दो में बने रहने की होगी। हालांकि, प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर खड़ी पंजाब के खिलाफ महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली टीम जीत की मजबूत दावेदार है।
पिछले साल के लचर प्रदर्शन को भुलाकर इस वर्ष शानदार वापसी करने वाली सीएसके ने यूएई चरण में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे हराना आसान नहीं होगा।सीएसके के बल्लेबाज अच्छी लय में हैं। रुतुराज गायकवाड़ और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने शीर्षक्रम में अच्छा खेल दिखाया है, जबकि अंबाती रायुडू ने मध्यक्रम में उपयोगी योगदान दिया है। मोइन अली ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सुरेश रैना और धौनी की खराब फार्म सीएसके के लिए चिंता का सबब है।
रवींद्र जडेजा ने फिर से एक आलराउंडर के तौर पर अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। हालांकि, राजस्थान रायल्स के खिलाफ सीएसके के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्हें टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण चरण से पहले जल्द ही अपनी गलतियों में सुधार करना होगा। दीपक चाहर ने अब तक 12 विकेट लिए हैं और उन्होंने कुछ अवसरों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। शार्दुल ठाकुर के नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं और वह अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो ने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है। चोट के कारण सैम कुर्रन बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, लेकिन सीएसके अधिक चिंतित नहीं है, क्योंकि ब्रावो अच्छी लय में हैं।
जहां तक पंजाब की बात है तो वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। केएल राहुल की अगुआई वाली टीम 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। राहुल ने अब तक 528 रन बनाए हैं, जबकि कर्नाटक के उनके साथी मयंक अग्रवाल ने 429 रन का योगदान दिया, लेकिन उनके अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाए हैं, जिसका नुकसान पंजाब को उठाना पड़ रहा है।
गेंदबाजी में मुहम्मद शमी (18 विकेट) और अर्शदीप सिंह (16 विकेट) उसके स्टार रहे हैं, जबकि रवि बिश्नोई ने स्पिन विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब की निगाह बड़ी जीत पर होगी, ताकि वह अगर-मगर के समीकरणों के जरिये प्लेआफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदें बरकरार रख सके।
चेन्नई सुपरकिंग्स :
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।
पंजाब किंग्स :
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, शाह रुख खान, मुहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बरार, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जार्डन, एडेन मार्करैम, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियान एलेन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना।