Home Breaking News पूरे प्रदेश को 24 तक कवर कर लेगा मानसून, आज पहुंचेगा लखनऊ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूरे प्रदेश को 24 तक कवर कर लेगा मानसून, आज पहुंचेगा लखनऊ

Share
Share

लखनऊ। मंगलवार को मानसून राजधानी में दस्तक दे सकता है । वहीं बुधवार तक इसके पूरे प्रदेश को कवर करने की संभावना है। बीते चार दिनों से मानसून बहराइच व फतेहपुर में अटका हुआ था। अनुकूल परिस्थितियां ना मिल पाने के कारण यह आगे नहीं बढ़ सका था, लेकिन अब फिर से अनुकूल परिस्थितियां  बन रही हैं । उम्मीद है कि मॉनसून अब रफ्तार पकड़ेगा।

आचंलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहराइच में तीन-चार दिन से मॉनसून अटका हुआ था। इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। अब फिर उड़ीसा में सरकुलेशन बना है जिससे मॉनसून के गति पकड़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में मानसून राजधानी सहित पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। इसके बाद प्रदेश में कहीं हल्की कहीं तेज बारिश का सिलसिला बना रहेगा ।

सोमवार को बादलों की आवाजाही लगी रही। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई । हालांकि उमस भी बरकरार रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह रविवार के मुकाबले एक डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई और तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। खासकर बिहार से लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह तेज बारिश हो सकती है।

See also  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भैंस लेकर कार्यालय पहुंचे किसान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...