Home अपराध चोर थार गाडी को धक्का देकर चोरी करके ले जाते सीसीटीवी में हुए कैद
अपराधहरियाणा

चोर थार गाडी को धक्का देकर चोरी करके ले जाते सीसीटीवी में हुए कैद

Share
Share

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर 29 में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। अभी 4 दिन पहले ही चोरों ने कई कारों की बैटरियां चोरी की थी और उसके बाद इसी सेक्टर से एक ब्रेजा कार चोरी हो गई। अब थार (जीप) चोरी हुई है। इस घटना में हैरत की बात यह है कि चोर थार को धक्का देकर चोरी करके सीसीटीवी में ले जाते दिखाई दे रहे हैं। मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई है और पुलिस ने भी इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में  चोर किसी खराब गाड़ी को धक्का नहीं दे रहा, बल्कि फरीदाबाद के सेक्टर 29 से थार गाड़ी को चोरी करने के बाद गाड़ी स्टार्ट न होने पर उसे धक्का देकर चोरी करके ले जा रहा है। दरअसल सेक्टर 29 के मकान नंबर 1416 मैं रहने वाले श्रीचंंद भारद्वाज ने अपनी थार  गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया था। अगले दिन सुबह उठकर देखा तो घर के बाहर गाड़ी नहीं थी। पीड़ित श्रीचंद भारद्वाज की माने तो उन्होंने अपनी थार गाड़ी को घर के बाहर खड़ा किया था जो अगले दिन सुबह उन्हें  नहीं मिली। जब उन्होंने उनके सेक्टर में लगेे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उन्होंने देेखा कि चोर उनकी गाड़ी को धक्का देकर चोरी करके ले जा रहे हैं। चोर धक्का देकर उनकी गाड़ी को इसलिए ले गए क्योंकि गाड़ी उन से स्टार्ट नहींं हो सकी। थोड़ी दूर तक चोर गाड़ी को हाथ सेे धक्का देकर ले गए। बाद में अपनी सेंट्रो कार से धक्का देकर गाड़ी को चोरी करके ले गए। भारद्वाज की माने तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है।

See also  आगरा क्राइम ब्रांच व ग्रेटर नोएडा सहित तीन थानों की टीम की गिरफ्त में बाबरिया गैंग के तीन डकैत , भूरा बाबरिया की पत्नी समेत 5 फरार, पुलिस तलाश में जुटी , भूरा बाबरिया की पत्नी रैकी कर स्थिति के बारे में बताती थी भूरा बाबरिया को ...

वही आरडब्ल्यूए के प्रधान दीपक यादव की माने तो उनके सेक्टर से लगातार चोरियां हो रही है। थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच को उन्होंने कई बार सीसीटीवी फुटेज भी दे दिए हैं लेकिन आज तक कोई वारदात सुलझने में नहीं आई है।
Download List Of All Registered Domains

Share
Related Articles