Home Breaking News दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ते हुए देखने के बाद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान….
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ते हुए देखने के बाद मुख्यमंत्री ने किया ऐलान….

Share
Share

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ते हुए देखने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि दिल्ली में रोजाना टेस्टों की संख्या को दोगुना (Corona Test) किया जाएगा. डिजिटल माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि अभी रोजाना 20 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं, अगले एक हफ्ते में 40 हज़ार किए जाएंगे. प्रेस कांफ्रेस में दिल्ली में कोरोना (Corona Cases in Delhi) की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी नज़र आ रही है. 17 अगस्त के बाद से नए मामले 1200-1400 के आसपास घूम रहे हैं. कल शाम की रिपोर्ट में 1544 नए मामले सामने आए हैं. आज शाम को जो रिपोर्ट जारी की जाएगी उसमें 1693 नए मामले आएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना की इंटेंसिटी बढ़ रही है ऐसा नज़र नहीं आ रहा है, रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है.

बकौल केजरीवाल (Arvind kejriwal), दिल्ली में डेथ रेट 1.4 है, जोकि देश में सबसे कम है. दिल्ली में बाहर से आ रहे मरीजों की संख्या बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 2900 मरीज़ दिल्ली के हैं जबकि 800 मरीज़ बाहर के हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति अभी भी नियंत्रण में है. सीएम के अनुसार दिल्ली में कुल 14,130 बेड्स हैं जिनमें से 10,448 खाली हैं. इसके अलावा एम्बुलेंस भी पर्याप्त हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को लक्षण होने और जरूरत पड़ने पर पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतेजाम उनके घर पर किया जाएगा. उन्होंने लोगों सी अपील की है कि जरा भी लक्षण दिखें तो टेस्ट जरूर कराएं. सीएम केजरीवाल के अनुसार अति आत्मविश्वास की वजह से कुछ लोग समय पर टेस्ट नहीं करवाते जिसकी वजह से यह संक्रमण दूसरे लोगों में भी फैल जाता है. इसलिए जरा सी भी संभावना हो, तो आप टेस्ट जरूर कराएं.

See also  ISI समर्थित खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, चीनी हथियार जब्त
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...