नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर पुलिस ने मेरठ मंडल के मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से मंदिरों से चोरी किए गए कई घंटे, छत्र व देव प्रतिमाओं के लगभग 5 लाख रुपये के आभूषण आदि बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो बुलन्दशहर गाजियाबाद और मेरठ के मंदिरों में की गई चोरी की चार वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है।
दरअसल पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये हैं जावेद, शेर खान और इमरान ,जो मेरठ मंडल के मंदिरों को अपना निशाना बना चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे ।बुलन्दशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह की मानें तो अगस्त, सितंबर ,अक्टूबर के महीने में मंदिर चोर गिरोह के सदस्यों ने मेरठ के परतापुर में स्थित जैन मंदिर, गाजियाबाद के मुरादनगर में स्थित जैन मंदिर और बुलन्दशहर के सिकंदराबाद में स्थित जैन मंदिर व गुलावठी के पंचायती मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था चोरी की वारदातों से श्रद्धालुओं में रोष था बुलन्दशहर के गुलावठी पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर देव प्रतिमाओं के आभूषण घंटे बांसुरी व एक तमंचा बरामद किया है।