Home Breaking News मोमबत्ती-अगरबत्ती बनाने का महिलाओं को मिला प्रशिक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मोमबत्ती-अगरबत्ती बनाने का महिलाओं को मिला प्रशिक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

६८ महिलाओं को पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार के तहत दिया गया प्रशिक्षण

अब आजीविका चलाने के लिए व्यवसाय को ऋण उपलब्ध कराएगा पीएनबी

बुलंदशहर। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शनिवार को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली महिलाओं को अब आजीविका चलाने के लिए व्यवसाय करने के लिए पीएनबी ऋण उपलब्ध कराएगा। इस दौरान दो गांवों की ६८ महिलाओं ने निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय गांधी ने बताया कि पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हजरतपुर द्वारा प्रत्येक माह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। गत माह नैथला हसनपुर और इमलिया की दस महिला स्वयं सहायता समूहों की ६८ सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत महिलाओं ने मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बताया कि अब महिलाओं को व्यवसाय आरंभ करने के लिए बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। नैथला हसनपुर की प्रधान कविता शर्मा ने स्वय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई मोमबत्ती को कई स्थानों पर स्टॉल लगाकर बिक्री किए जाने का निर्णय लिया। संस्थान के निदेशक पंकज शर्मा ने बताया कि संस्थान में निशुल्क पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर और सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कोई भी आजीविका चलाने के लिए बैंक से आसानी से ऋण ले सकता है। इस दौरान संस्थान के वरिष्ठ अनुदेशक राहुल सिंह, अंकुर मित्तल, कार्यालय यहायक नाजिया और योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

See also  सबरीमाला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार 40 फुट गहरी खाई में गिरी, 8 की दर्दनाक मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...