Home Breaking News रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की ब्लू बिकिनी में फोटो, फैंस कर रहे जमकर लाइक
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की ब्लू बिकिनी में फोटो, फैंस कर रहे जमकर लाइक

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर फैंस के साथ अपने फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोमवार को उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो चिल करती नजर आ रही हैं।

इस फोटो को अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में वो समुंदर किनारे बैठकर एंजॉय करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में रकुल ब्लू कलर की बिकिनी में पोज देती हुई दिख रही हैं।

इस थ्रोबैक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘शरीर मिट जाता है लेकिन यादें हमेशा रहती हैं।’ अभिनेत्री की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, फोटो को अब तक कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फोटो में अपने बालों में हाथ डालकर कुछ सोचती हुई दिख रही हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है।

बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक में नजर आने वाली हैं। एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म एक एक्शन ओरिएंटेड वेंचर है। फिल्म की कहानी हाई जैक पर आधारित है। इसके अलावा अभिनेत्री जंगली पिक्चर्स की फिल्म डॉक्टर जी में अभिनेता आष्युमान खुराना और अभिनेत्री शेफाली शाह के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो आष्युमान के साथ डॉक्टर का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। साथ ही वो अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ और ‘थैंक गॉड’ में मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।

See also  फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने का एक और मामला, न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था विमान; हिरासत में लिया गया आरोपी

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2009 में आई कन्नड फिल्म ‘गिल्ली’ से की है। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता हिमांशु कोहली के साथ अहम किरदार निभाया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...