उत्तर प्रदेश में डॉयल 100 तथा पुलिस की सक्रियता के बाद भी अपराधी बेखौफ हैं। आज रामपुर में एक वकील के चैंबर में वादी की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने वादी को फरसे से काट डाला।
रामपुर के बिलासपुर में वकील के चैंबर में वादी की हत्या कर दी गई। यहां थाना खजुरिया के वेदपुर गांव का 45 वर्षीय गुरमेल सिंह मुकदमे के सिलसिले में अपने वकील से मिलने गया था, जहां उसकी फरसे से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप वकील के मुंशी पर लगा है। तहसील में दिनदहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है।