नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा अपने मत का प्रयोग किये जाने के लिए मतदाताओं में जागरूकता के लिए आज स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास भवन परिसर में द्वीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। द्वीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने द्वीप जलाते हुए किया। इसके उपरान्त उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को बुलन्दशहर विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान कराये जाने के लिए मतदाता शपथ भी दिलायी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 3 नवम्बर को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपील की।
द्वीपोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगोली बनाये जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रंगोली का अवलोकन करते हुए बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, नगर, डीडीओ, पीडी, डीआईओएस सहित संबंधित अधिकारी एवं स्काउट गाइड, भारत विकास परिषद के सदस्य तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।