बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक युवक ने पहले 12वीं कक्षा की छात्रा से दोस्ती की फिर उसे अपनी बातों में फंसाया और शादी का झांसा दिया। शादी का झांसा देने के बाद युवक छात्रा को होटल में ले गया और अपने 2 दोस्तों को भी बुला लिया। होटल में 2 युवकों ने छात्रा के साथ जबरन गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
छात्रा ने किसी तरह शोर मचाकर अपनी जान बचाई। छात्रा का कहना है कि तीसरे युवक ने उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया बल्कि उसे बचाने की कोशिश की। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराकर उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।
बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी 12वीं की छात्रा ने पुलिस को बताया कि 7 अप्रैल को वह बैंक के काम से अपनी मां के साथ बल्लभगढ़ मार्केट आई थी। वहां वह अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी करा रही थी तो एक युवक उसे देखकर मुस्करा रहा था। उसने एक पर्ची पर अपना फोन नंबर उसे लिखकर दिया। छात्रा ने घर आकर उस नंबर पर बात की।
युवक ने अपना नाम विक्की डागर बताया। उसने अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में छात्रा को फांस लिया। उसने छात्रा को शादी का झांसा दिया। इसके बाद छात्रा उसके साथ फोन पर बात करने लगी।
बुधवार सुबह विक्की ने छात्रा को फोन किया और मिलने के लिए बोला। साथ ही कहा कि अगर वह उससे मिलने नहीं आएगी तो उसके परिवार वालों को सारी बातें बता देगा। छात्रा का कहना है कि इससे वह डर गई। सुबह जब वह अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़कर घर आ रही थी तो रास्ते में उसे विक्की मिल गया। विक्की उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर राजमार्ग पर स्थित होटल में ले गया।
छात्रा का कहना है कि डर की वजह से वह उसके साथ चली गई थी। वहां उसने एक कमरे में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही फोन करके अपने दोस्तों को भी बुला लिया। छात्रा का कहना है कि थोड़ी देर बाद ही विक्की का दोस्त भी पहुंच गया। उसने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसका एक और दोस्त आ गया। उसे देखकर छात्रा ने शोर मचा दिया। सबसे अंत में आए विक्की के दोस्त ने भी छात्रा की मदद के इरादे से शोर मचा दिया। तब तक मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने विक्की डागर को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। उसके दोनों दोस्त मौके से भाग निकले।