Home Breaking News युवक ने सिगरेट न दी तो मार दी गोली, जानिए पूरी घटना
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

युवक ने सिगरेट न दी तो मार दी गोली, जानिए पूरी घटना

Share
Share

नई दिल्ली। पटेल नगर इलाके में सिगरेट नहीं देने पर एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम तीन बदमाशों ने दिया है। घटना चार अक्टूबर देर रात की है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं वारदात में घायल हुए युवक की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना इलाके के प्रेम नगर में हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक सवार नाबालिग समेत तीन युवकों ने चार अक्टूबर रात करीब साढ़े 11 बजे के गुड्डू नाम के युवक से सिगरेट मांगी थी,नहीं देने पर एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली जमीन पर लगी, हालांकि छर्रे गुड्डू के शरीर में लगे। वारदात के बाद तीनों फरार हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

See also  पहाड़गंज में विदेशी महिला से रेप के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, पैरोल पर आया था बाहर
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...