Home Breaking News दिल्ली में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, 4 हजार रुपये को लेकर छिड़ा था विवाद
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, 4 हजार रुपये को लेकर छिड़ा था विवाद

Share
Share

नई दिल्ली। गोविंदपुरी इलाके में रविवार रात को ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात सामने आई है। फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनस अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों अमित बिधूड़ी और मुकीम रजा को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं, एक अन्य आरोपित वरुण की तलाश की जा रही है। फायरिंग के बाद इलाके में एकत्रित भीड़ ने एक व्यक्ति गुलाम मोहम्मद की बुरी तरह पिटाई कर दी और आरोपितों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गुलाम का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है।

इसके साथ ही मौके से गुजरते हुए तीन अन्य लोगों को भी भीड़ ने आरोपितों का सहयोगी समझकर पीट दिया और उनकी कार के साथ तोड़फोड़ भी की। तीनों की पहचान योगेश खटाना, रितेश खटाना और नवीन भाटी के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि सात मई रात 11.51 बजे थाना पुलिस को एक व्यक्ति को गोली लगने की पीसीआर काल मिली। सूचना के आधार पर गोविंदपुरी स्थित टीए-128 के प्रथम तल पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि यह वकील सुशील गुप्ता का कार्यालय है जहां फायरिंग हुई थी।

साथ ही यह भी पता चला कि मौके पर फायरिंग में एक व्यक्ति अनस अहमद को गोली लगी हुई थी, जिसे मजीदिया अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस को एक ह्युनडई क्रेटा कार (एचआर58डी7400) मौजूद मिली जिसे अपराधियों द्वारा उपयोग में लाया गया था। फायरिंग के बाद कार को स्थानीय लोगों द्वारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

See also  तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर मनजीत महल को मारने की थी प्लानिंग, साजिश नाकाम; दो आरोपी गिरफ्तार

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि वकील सुशील गुप्ता का एक क्लाइंट जफरूल का एक अन्य सैय्यद मुकीम रजा से चार हजार रूपए की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जफरूल ने सुशील गुप्ता से मामले को सुलझाने की बात कही थी और इसलिए अंकित, मुकीम, वरुण बिधूड़ी और गुलाम मोहम्मद सुशील गुप्ता के कार्यालय में बातचीत के लिए आए थे। इस दौरान कार्यालय में दोनों पक्षों को जानने वाले अमित मंद्रा भी दो अन्य लोगों के साथ आए थे। ये लोग कार्यालय में अमित की कार एक्सयूवी 500 (एचआर51बीआर0173) से कार्यालय आए थे।

एक नो-बॉल पड़ी राजस्थान को भारी, आखिरी गेंद पर उमरान के साथी ने छक्का मार हैदराबाद को जिताया

बातचीत के दौरान सुशील गुप्ता के कार्यालय में झगड़ा-विवाद व हल्ला गुल्ला शुरू हो गया। शोर सुनकर मौके पर आसपास के काफी स्थानीय लोग पहुंच गए और कार्यालय के बाहर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद भीड़ देखकर वरुण बिधूड़ी उर्फ बिन्नू ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली अनस अहमद को लग गई। अनस को स्थानीय लोगों ने मजीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने गुलाम मोहम्मद को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां गुलाम का उपचार किया जा रहा है। वहीं, तीन आरोपित अमित बिधूड़ी, मुकीम रजा और वरुण छत के रास्ते से होकर फरार होने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने छत व आसपास के छतों पर दो घंटे का सर्च आपरेशन चलाया जिसके बाद अंकित और मुकीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पास की ही एक इमारत की छत पर छिपे हुए थे। वहीं, वरुण मौके से बचकर निकलने में सफल हो गया।

See also  ये Swiss Bank बना दुनिया के बैंकों का टाइटन, पैसे जमा करने पर नहीं देता कोई ब्याज

गुजर रहे तीन लोगों ने आरोपितों का सहयोगी समझकर पीटा

इनके साथ ही स्थानीय लोगों ने योगेश खटाना, रितेश खटाना और नवीन भाटी को भी आरोपितों का सहयोगी समझकर उनकी पिटाई कर दी, जबकि वे मौके से अपनी सैंट्रो कार में बैठकर गुजर रहे थे और विवाद देखकर वहां मामला समझने के लिए खड़े हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उनकी सैंट्रो कार (यूपी16एएक्स2044) के साथ भी तोड़-फोड़ कर दिया। पुलिस ने उक्त मामलों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित वरुण की तलाश कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...