Home Breaking News ‘मेरी बहन-जीजा को भांजियों के सामने…’ नागिन एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, आतंकवादियों ने ली परिवार के 2 सदस्यों की जान
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘मेरी बहन-जीजा को भांजियों के सामने…’ नागिन एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, आतंकवादियों ने ली परिवार के 2 सदस्यों की जान

Share
Share

टीवी एक्ट्रेस मधुरा नाइक इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में उन्होंने अपनी कजिन सिस्टर और जीजा को खो दिया. अब एक्ट्रेस ने बताया कि इजराइल में उनके 300 फैमिली मेंबर्स फंसे हैं.

बता दें कि मधुरा की मां इजराइली और पिता एक हिंदू हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार ने उनके मिसिंग होने की जानकारी दी थी और 24 घंटे में ही उनकी डेड बॉडी मिली थी. उनके बच्चे भी उनके साथ कार में थे. उस वक्त वहां जो ऑफिसर्स ड्यूटी पर थे उन्होंने बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाला.’

डीएम के स्वागत की होर्डिंग्स को भाजपा विधायक ने बताया साजिश, एसडीएम व सीओ को सौंपी गई जांच

मधुरा ने बताया कि उनकी नानी एक यहूदी थीं. मधुरा ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से, इजराइल में स्थिति हमेशा ऐसी ही रही है. हमने कई बार ऐसी स्थितियों का सामना किया है. मेरा परिवार चिंतित है, चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी. मुझे लगा कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसके बारे में बात करना जरूरी है. मैं सुरक्षा कारणों से ये नहीं बता सकती कि मैं अभी कहां हूं और न ही मैं ये बता सकती हूं कि मेरे कौन से सदस्य इजराइल में फंसे हुए हैं. मेरी पोस्ट के बाद मुझे सांप्रदायिक नफरत मिल रही है. ये चौंकाने वाला है कि लोग निर्दोष लोगों की जान को लेकर सहानुभूति नहीं दिखा रहे हैं. वे ये नहीं समझ पा रहे हैं कि मरने वाले निर्दोष नागरिक हैं. ये एक आतंकवादी हमला है, ठीक वैसा ही जैसा कि मुंबई में 26/11 को हुआ था.’

See also  सुपरबोल्ड ईशा गुप्ता ने फिर पार ही हदें, बेडरूम की टॉपलेस तस्वीर ने मचाया तहलका!

आगे मधुरा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुरे कमेंट्स और धमकियां मिल रही हैं. हालांकि, उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘दुनिया के सभी हिस्सों में सभी यहूदियों का सुरक्षित रहना बहुत महत्वपूर्ण है. मैं यहां भारत में बेहद सुरक्षित महसूस करती हूं. ऑथोरिटी हमारा बहुत सपोर्ट करती हैं. अगर ऐसी कोई स्थिति होती है, तो मुझे पता है कि मेरे पास उनका पूरा सपोर्ट है. मैं यहूदी और हिंदू दोनों धर्मों को मानती हूं. मैं बस सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं.’

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...