Home Breaking News घर से नाराज होकर भागना नाबालिग को पड़ा भारी, दो बाइक सवारों ने जंगल में किया गैंगरेप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घर से नाराज होकर भागना नाबालिग को पड़ा भारी, दो बाइक सवारों ने जंगल में किया गैंगरेप

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि वो पिता की डांट के बाद अपनी बहन के घर जा रही थी. तभी रास्ते में उसे गांव के दो युवक मिले और वह बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने से उसे जंगल ले गए. जहां उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

नाबालिग पीड़िता घर पहुंची और उसने परिजनों को आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए. तुरंत ही उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया और दोनों आरोपियों की तलाश की गई. कुछ ही घंटों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Aaj Ka Panchang 12 July 2023 : आज रात से सुबह तक सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें आज के शुभ योग

15 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता ने घर में रखे अनाज को बेचने को लेकर डांट दिया था. इस बात से नाराज होकर वह अपनी शादीशुदा बहन के घर जाने के लिए रात के समय घर से अकेले ही निकल गई. रात के समय वो रास्ता भटक गई थी.

तभी बाइक सवार दो युवक उसके पास आए और उसको लिफ्ट देने का बहाने अपनी बाइक पर बैठा लिया और उसे अपने साथ ले गए. फिर सुनसान जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले पर DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ हुई वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. पीड़ित बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है. इस घटना के बाद से वह सदमे में हैं.

See also  ऐश्वर्या राय के फर्जी पासपोर्ट और करोड़ों के नकली डॉलर संग 3 विदेशी पकड़े, ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी से हुई गिरफ्तारी
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...