Home Breaking News बीबीएयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा भी हटाए गए, शिव कुमार द्विवेदी को दिया गया चार्ज
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बीबीएयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा भी हटाए गए, शिव कुमार द्विवेदी को दिया गया चार्ज

Share
Share

लखनऊः बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के कार्यवाहक वीसी प्रो. एनएमपी वर्मा को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर अब विवि के ही इंवायरमेंटल साइंस के प्रो. एसके द्विवेदी को वीसी का चार्ज सौंपा गया है. भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से विश्वविद्यालय के विजिटर की शक्ति से प्रो. एसके द्विवेदी को स्थाई वीसी की नियुक्ति या अगले साल अगस्त में उनके रिटायरमेंट तक वीसी नियुक्त किया गया है. रजिस्ट्रार को निलंबित करने के कारण प्रो. वर्मा इस समय चर्चा में बने हुए थे.

विश्वविद्यालय के स्थाई वीसी प्रो. संजय सिंह ने मार्च में बीबीएयू वीसी से कार्यभार संभाला था. उसके बाद प्रो. एमएनपी वर्मा को बीबीएयू का कार्यवाहक वीसी बनाया गया था. प्रो. एनएमपी वर्मा भी इसी महीने 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद प्रो. एसके द्विवेदी विवि के सबसे वरिष्ठ शिक्षक हैं. इसी के चलते उन्हें यह चार्ज दिया गया है.

हालांकि रिटायरमेंट से पहले हटाए जाने पर अब रजिस्ट्रार और प्रो. एनएमपी वर्मा के विवाद से इसे जोड़कर देखा जा रहा है. प्रो. वर्मा ने विवि के रजिस्ट्रार अश्विनी कुमार को निलंबित कर दिया था. जबकि कोर्ट ने कह कर निलंबन पर रोक लगा कि वीसी को इसकी पावर नहीं है. इसके बाद से वीसी की किरकिरी हो रही थी. वहीं, वीसी की ओर से रजिस्ट्रार के बाद चीफ विजिलेंस ऑफिसर शिल्पी वर्मा और प्रॉक्टर संजय कुमार को भी हटा दिया गया है.

See also  दस्तमपुर गांव निवासी महिला की प्रसव के बाद मौत पर मायके वालों का हंगामा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...