Home Breaking News अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में कन्हैया के दोनों हत्यारे, जानिए सुरक्षा इंतजाम, उधर मर्डर के विरोध में ब्यावर-केकड़ी रहे बंद
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में कन्हैया के दोनों हत्यारे, जानिए सुरक्षा इंतजाम, उधर मर्डर के विरोध में ब्यावर-केकड़ी रहे बंद

Share
Share

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड की छानबीन का मामला एनआईए को सौंप दिया गया है। एनआईए ने उदयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में शुक्रवार को जांच सौंपे जाने का आवेदन दिया। इस आवेदन पर विचार करते हुए अदालत ने जांच एनआईए को सौंपने का निर्देश दिया। इस बीच अलवर और दौसा जिलों में 2 जुलाई शाम 5.30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

  • राजस्थान एसआईटी ने दो अन्य संदिग्‍धों मौसीन और आसिफ को किया गिरफ्तार…
  • मौसीन और आसिफ ने की थी कन्हैयालाल की रैकी, दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
  • एसओजी और राजस्‍थान पुलिस जांच में एनआईए का करेगी सहयोग
  • अपनी पहचान छिपाने के लिए किराए के घर बदलता रहता था रियाज

अजमेर जेल की अंधेरी कोठरियों में रहेंगे कन्हैयालाल के हत्यारे

उदयपुर के कन्हैयालाल के दोनों हत्यारों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को गुरुवार देर रात तीन बजे अजमेर की हाई सिक्योरीटी जेल में पहुंचा दिया गया है। जेल में इनको जिन कोठरियों में रखा जाएगा, उनमें लाइट की व्यवस्था नहीं है। जेल के आसपास भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। शुक्रवार दोपहर में इनका मेडिकल करवाया गया। दोनों हत्यारों को अलग-अलग कोठरियों में रखा गया है।

इस जेल में रखे गए हैं 82 हार्डकोर अपराधी

जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि इस जेल में 82 हार्डकोर अपराधियों को रखा गया है। जानकारी के अनुसार हाई सिक्योरिटी जेल में कैदियों को कोठरियों में ही रखा जाता है। किसी भी कैदी को परिसर में घूमने की इजाजत नहीं होती है।

See also  घट रहा असम में बाढ़ का पानी, 11 लाख लोग अब भी प्रभावित

इसी जेल में रखा गया था लारेंस बिश्नोई

एक कोठरी का कैदी दूसरी कोठरी के कैदी से बात नहीं कर सकता है। कोठरियों में बिजली के कनेक्शन नहीं होते हैं। जेल परिसर में लगी फ्लड लाइट से ही कोठरियों में थोड़ी बहुत रोशनी पहुंचती है। अजमेर की इस जेल में ज्यादातर खूंखार अपराधियों को रखा जाता है। कुख्यात बदमाश लारेंस बिश्नोई को भी यहां रखा गया है।

  • सरकार ने उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान को हटा दिया है
  • पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार भी हटाए गए हैं, थाना अधिकारी किया जा चुका है निलंबित
  • शुक्रवार को दूसरे दिन भी कई जिलों में बंद रहा, इंटरनेट अगले आदेश तक बंद
  • एक महीने तक पालना की जाएगी धारा-144, उदयपुर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
  • बूंदी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मौलवर मुफ्ती नदीम को किया गया है गिरफ्तार

वकील नहीं करेंगे हत्यारों की पैरवी

उदयपुर के वकीलों ने निर्णय किया है कि मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद के केस की कोई भी वकील न्यायालय में पैरवी नहीं करेगा। उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि हत्यारों को फांसी की सजा मिले। इस कारण कोई भी वकील हत्यारों के बचाव के लिए उनकी पैरवी नहीं करेगा…

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...