गाजियाबादः विजयनगर के एक ब्यूटी पार्लर में हनी ट्रैप का खेल चल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार शाम दबिश देकर तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि सरगना व ब्यूटी पार्लर संचालित फरार हो गई। एक साल पहले भी साइबर सेल ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया था।
जाब के नाम पर करती थीं ठगी
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नंदग्राम की रहने वाली काजल, पुरानी पंचवटी की शिवानी और राहुल विहार की मेघा है। काजल ने खुद को तलाकशुदा बताया है, जबकि बाकी दोनों अविवाहित हैं। तीनों रविदास कालोनी, विजयनगर की रहने वाली रेनू के मेडिकल तिराहा स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं।
बता दें कि गिरोह का सरगना आकाश है, जो रेनू का दोस्त है। आकाश ने ही रेनू को इसकी सलाह दी थी। रेनू ने तीनों की स्ट्रिपचैट पर लाग-इन आइडी बनवाई। ब्यूटी पार्लर में ही वेब कैम लगा रखे थे। तीनों जाब के नाम पर दिनभर यहीं रहतीं और लाग-इन कर लोगों से चैट करतीं।
सस्ते के चक्कर में फंसाते हैं
एसएचओ विजयनगर योगेंद्र मलिक ने बताया कि वेबसाइट पर चैट के एवज में लोगों को डालर में भुगतान करना होता था। इसी का फायदा उठाकर महिलाएं लोगों से मोबाइल नंबर लेकर कहतीं कि इस पर कम रुपये देने होंगे। वाट्सएप वीडियो काल पर अश्लील हरकत करते हुए स्क्रीन रिकार्डर से व्यक्ति का वीडियो रिकार्ड कर लेतीं और फिर आकाश लोगों को ब्लैकमेल करता। पहले वह खुद को पुलिस व क्राइम ब्रांच से बताकर अश्लीलता करने पर जेल भेजने की धमकी देकर पैसे मांगता और इसके बाद भी पैसे न देने वालों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी करता था। इनसे मिली दो बैंक खातों की पासबुक में 13 लाख रुपये के लेन-देन का पता चला है। आकाश और रेनू इन महिलाओं को चार से छह हजार रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से पैसे देता था।