नई दिल्ली। दिल्ली की मंडोली जेल में एक कैदी के द्वारा महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि जेल में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से गुजरना पड़ा है।
कैदी ने किया दुष्कर्म का प्रयास
शिकायत के मुतबिक पीड़ित महिला मंडोली जेल में रेजिडेंट डाक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं। उसने बताया कि सोमवार को जब वह जेल में महिला शौचालय का उपयोग करने गई थी तो पास के एक शौचालय में एक कैदी पहले से ही छिपा हुआ था। डाक्टर ने आयोग को बताया कि जब वह शौचालय से बाहर निकली तो कैदी उसपर छलांग लगी दी और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। हालांकि वह किसी भी तरह वह वहां से भागने में सफल रहीं।
दुष्कर्म के मामले में कैदी जेल में है बंद
आरोपी विचाराधीन कैदी है और दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद है। पीड़ित महिला डाक्टर ने कैदी का पहले भी जेल में उपचार कर चुकी है। डाक्टर ने आयोग को बताया कि हालांकि वह मौके से भागने में कामयाब रही और सुरक्षाकर्मियों को सतर्क किया।
दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिल महानिदेशक को नोटिस जारी की है और इस मामले में दर्ज एफआईआर और जांच रिपोर्ट की जानकारी मांगी है। उन्होंने दिल्ली की जेलों में महिलाओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अधिकारियों से कदम उठाने की भी मांग की हैं। इस मामले पर जेल अधिकारियों को अगले माह तीन अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
महिला डाक्टर को दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से गुजरना पड़ा
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘जेल में काम करने वाली एक महिला डाक्टर को इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से गुजरना गुजरना पड़ा। उसे उस आदमी से जान छुड़ाकर भागने के लिए उस से शारीरिक रूप से लड़ना पड़ा।’ उन्होंने आगे कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रकार की घटना भविष्य में दोबारा ना हो। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले पर हमने जेल अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।