Home Breaking News ट्रांसफाॅर्मर के एंगल में उतरा करंट, चपेट में आकर दो किसानों की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्रांसफाॅर्मर के एंगल में उतरा करंट, चपेट में आकर दो किसानों की मौत

Share
Share

उझानी: बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है। खेत पर फसल की सिंचाई करने गए दो किसानों की करंट लगने से मौत हो गई। शुक्रवार रात वह दोनों एक साथ खेत पर गए थे। अगले दिन सुबह ट्यूबवेल के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर के पास उनके शव पड़े मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। शेखूपुर विधानसभा के पूर्व विधायक धर्मेद्र शाक्य ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

गेहूं के फसल की सिंचाई करने गए थे दोनों

कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुर चमारी निवासी राम नरेश (49) पुत्र खेमकरन के खेन में ट्यूबवेल लगा है। उन्हें अपने खेत में फसल की सिंचाई करनी थी। गांव में रहने वाले विजय बहादुर (30) पुत्र होरी लाल ने भी उनके ट्यूबवेल से अपने खेत में फसल में पानी लगाने की बात कही। वह दोनों शुक्रवार देर शाम सिंचाई करने के लिए एक साथ घर से निकले। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों को लगा कि रात में सिंचाई में समय लग रहा होगा जिसके चलते उन्होंने तलाश नहीं की।

सुबह पहुंचे ग्रामीणों ने शव पड़े देखा तो दी सूचना

शनिवार सुवह लगभग 5 बजे ग्रामीण खेतों की और पहुंचे तो राम नरेश के खेत को जाने वाले पगडंडी के पास लगे ट्रांसफार्मर के नीचे उन दोनों के शव पड़े थे। पास में ही बिजली का तार टूटा पड़ा था। ग्रामोगों की भीड़ लग गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विद्युत विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई।

See also  उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, एनर्जी कॉन्क्लेव में हुए 40 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...