Home Breaking News पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते दिल्ली भेजे नकली नोट, आरोप में एक महिला समेत दो लोग गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते दिल्ली भेजे नकली नोट, आरोप में एक महिला समेत दो लोग गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। सीधे लड़ाई में हार निश्चित देख वह आर्थिक मोर्चे पर भारत को नुकसान पहुंचाने की जुगत में लगा हुआ है। वह लगातार कोशिश करता रहा है कि हमें आर्थिक नुकसान हो। यही वजह है कि पाकिस्तान नकली नोट भारत में ला रहा है। इसके लिए वह नेपाल के रास्ते का इस्तेमाल कर रहा है।

ताजा जानकारी सामने आई है कि आरोपित नेपाल सीमा से बिहार होते हुए नकली नोट देश की राजधानी दिल्ली लाते हैं और फिर स्थानीय बाजारों में ये नकली नोट चलाए जाते हैं।

दरअसल, नई दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने साप्ताहिक बाजारों और छोटे दुकानों में दो हजार के नकली नोट खपाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक महिला और उसके साथी पुलिस के पास से 2 हजार के 1.41 लाख मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपित नेपाल सीमा से बिहार होते हुए नकली नोट दिल्ली लेकर आते थे। दोनों को पहले भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है। जेल से बाहर आते ही उन्होंने फिर से यह काम शुरू कर दिया था।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नवंबर, 2021 में भी नकली नोटों के सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था और पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनसे करीब छह लाख के नकली नोट बरामद किए थे। इन आरोपितों की पहचान उत्तम नगर के सुभाष पार्क निवासी हरीश गिरधर, जहांगीरपुरी के करण सिंह, मोती नगर करमपुरा के सतीश गुरुवर, पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले विक्रमजीत सिंह और अमृतसर के रहने वाले हर्षदीप ठाकुर के रूप में हुई  थी।

See also  आखिरकार यूपी में शांत हुआ सियासी भूचाल, मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे दिनेश खटीक

इनके पास से लैपटॉप प्रिंटर, अलग-अलग कलर की इंक, सिक्योरिटी फीचर और वाटर मार्च के लिए यूज करने वाले सामान, प्रिंटिंग पेपर और नकली नोटों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार को बरामद किया गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...