Home Breaking News नोएडा में शॉपिंग मॉल के पास युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में शॉपिंग मॉल के पास युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Share
Share

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सरिया और स्क्रैप माफिया समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य की तलाश जारी है। पीड़िता का आरोप है आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया गया और उसके बयान भी दर्ज करा लिए हैं। शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है।

गौतमबुद्धनगर निवासी युवती ने सेक्टर-39 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान राजकुमार नामक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई। नौकरी लगवाने का झांसा देकर राजकुमार ने युवती को अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज के साथ बरौला गांव आने को कहा। वहां पर राजकुमार और उसका साथी महेमी मिले। दोनों ने शिकायतकर्ता युवती से कहा कि रवि हमारे सर हैं। हम आपको उनसे मिलवा देंगे और वह आपकी जॉब लगवा देंगे। युवती ने दोनों की बात पर विश्वास कर लिया।

आरोप है कि 19 जून को राजकुमार और महेमी युवती को नौकरी दिलवाने के बहाने गार्डन गैलेरिया ले गए। युवती राजकुमार और महेमी के साथ कार में बैठकर गई थी। उन दोनों ने गाड़ी पार्किंग में लगा दी। वहां पर तीन लड़के आए। तीनों का परिचय रवि, आजाद और विकास के रूप में करवाया गया। सभी के हाथों में हथियार था। आरोप यह भी है कि रवि ने शिकायतकर्ता युवती को गाड़ी में बैठा लिया और कपड़े उतार कर गलत काम किया। रवि ने घटना का वीडियो भी बनाया।

See also  बिहार से फरार नक्सली एरिया कमांडर प्रेमिका संग गिरफ्तार, नाम बदलकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ली थी शरण

विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग हैं और पैसे वाले भी। किसी से डरते नहीं हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर दूंगा। शिकायतकर्ता युवती और उसके परिवार को जब जान से मारने की धमकी दी गई तो तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने युवती को ब्लैकमेल और परेशान करना नहीं बंद किया तो महीनों बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर लिया। रवि समेत अन्य की तलाश जारी है। आरोपी राजकुमार के पास से आठ लाख 15 हजार 500 रुपये नकद, एक पिस्टल, कार, पर्स और आधार कार्ड समेत सामान बरामद हुआ है।

रवि की तलाश तेज

इस मामले में आरोपी रवि सरिया और स्क्रैप माफिया है। उसका कारोबार कई जिलों में फैला हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि वर्तमान में वह विदेश में है। हालांकि नोएडा पुलिस ने उसके विदेश में होने की बात पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। डीसीपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्क्रैप कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज होने का मामला पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

डीसीपी हरीश चंदर ने कहा, ‘युवती की शिकायत पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर लिया। रवि समेत अन्य की तलाश जारी है।’

See also  ऐसी हो सकती है राजस्थान और दिल्ली की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

राजनीति में भी दखल

बताया जा रहा है कि आरोपी रवि दादूपुर गांव का निवासी है और वहां के पूर्व प्रधान हरेंद्र नागर का छोटा भाई है। पूर्व प्रधान की हत्या के बाद रवि और उसकी भाभी को सुरक्षा दी गई थी। रवि ने जान का खतरा बताकर सुरक्षा ली थी। रवि काना के खिलाफ संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर कारोबारी को धमकाने और हत्या का प्रयास करने सहित कई अन्य मामले में भी केस दर्ज हैं। हरेंद्र नागर हत्याकांड मामले में सुंदर भाटी और उनके गुर्गों को उम्रकैद की सजा हुई थी। स्क्रैप माफिया की भाभी भाजपा नेत्री बताई जा रही हैं। रवि और उसके परिवार की समाजवादी पार्टी के साथ भी पहले नजदीकी थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...