Home उत्तरप्रदेश इधर अपना दल ने भी चल दिया ये बड़ा दांव, उधर भाजपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट
उत्तरप्रदेश

इधर अपना दल ने भी चल दिया ये बड़ा दांव, उधर भाजपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट

Share
Share

प्रयागराज। भाजपा ने दो फरवरी को 195 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा, जिसमें उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी। इसी बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल एस बड़ा दांव खेल दिया। अपना दल एस ने गंगापार की जिला इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा शनिवार को की। अध्यक्ष भानुप्रताप पटेल के अनुसार, उपाध्यक्ष अमर बहादुर विश्वकर्मा, धनराज पटेल, प्रमोद भारतीया, विनोद पटेल, बृजभान सिंह बनाए गए हैं।

जिला महासचिव आशीष कुमार पटेल, हंसराज पाल, बीरेंद्र कुमार पटेल, जंग बहादुर व सचिव डीके शर्मा, रमेश पटेल, विनोद मौर्य, विमल कुमार, जनार्दन गुप्ता, शिव कुमार सिंह, दीप नारायण गौड़, अजब लाल विश्वकर्मा, राजकुमार पटेल, मो. आफताब, मीडिया सचिव राजेंद्र सिंह पटेल, धर्मराज पटेल बागी बनाए गए हैं।

कोषाध्यक्ष नवीन कुमार बने हैं। 10 कार्यकारिणी सदस्य भी नामित हैं। युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, महिला मंच अध्यक्ष कुसुम पटेल, किसान मंच अध्यक्ष, बसंत लाल पटेल, श्रमिक मंच अध्यक्ष राम प्रकाश पटेल, व्यापार मंच अध्यक्ष, कन्हैयालाल केसरवानी, छात्र मंच अध्यक्ष आकर्ष जय सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. जैद, अनुसूचित मंच के मुखिया विकास पासी व बौद्धिक मंच अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह बने हैं।

विधि मंच की जिम्मेदारी रामसिंह पटेल, पंचायत मंच फल राज भारतीया, सहकारिता अध्यक्ष लालजी पटेल, शिक्षक मंच अध्यक्ष राम मिलन भारतीया, चिकित्सा मंच का दायित्व डा. जेके पटेल, आईटी मंच अध्यक्ष कृष्णा कांत बाबा बने हैं।

See also  बधाई देने वालों का लगा तांता, भाजपा ने चौथी बार डॉ. महेश शर्मा पर जताया भरोसा
Share
Related Articles
उत्तरप्रदेश

जेवर विधानसभा को मिली नए सर्वोदय विद्यालय की सौगात

लगभग 46 करोड रुपए की धनराशि से शीघ्र होगा निर्माण कार्य आरंभ...

उत्तरप्रदेश

भाकियू नेता बोले- ‘किसान आंदोलन नहीं होगा…’, भाजपा-रालोद गठबंधन पर राकेश टिकैत की दो टूक

दाहा। दोघट कस्बे में एक शादी समारोह में आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता...