ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने शनिवार देर रात चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार अभी तक नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के पास था।
नेतन्याहू सरकार के लाए न्यायिक सुधार विधेयक पर मतदान से पहले देश में प्रदर्शन, लाखों लोग सड़क पर उतरे
गोरखपुर के मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार फिलहाल जिलाधिकारी गोरखपुर को दिया गया है। जल्दी ही नए मंडलायुक्त की तैनाती की जाएगी। सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर कर दिया गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया है। इससे पहले शुक्रवार को राज्य के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह को यूपीडा के सीईओ नियुक्त किया गया। यूपीडा के सीईओ नरेंद्र भूषण को हटा दिया गया है।
2004 बैच के आईएएस अधिकारी
आईएस रवि कुमार एन जी वर्ष 2004 बैच के आईएएस अफसर है। रवि कुमार ने आईएएस की सेवा शुरुआत यूपी के झांसी से की थी। वह अभी तक फिरोजाबाद, आगरा, लखनऊ, मथुरा, गोरखपुर, उन्नाव और अंबेडकरनगर आदि जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें वर्ष 2020 बीच में यूपी पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक संबंध में सचिव नियुक्त किया। इसके अलावा यूपी में पर्यटन विभाग में वह महानिदेशक के पद पर तैनात है। आईएएस एनजी के पास संभागीय आयुक्त की भी जिम्मेदारी है। वह मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले है।