Home Breaking News ‘भारतीय टीम डरपोक की तरह खेलती है’, वर्ल्ड कप से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान का दावा
Breaking Newsखेल

‘भारतीय टीम डरपोक की तरह खेलती है’, वर्ल्ड कप से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान का दावा

Share
Share

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों लगभग हर द्विपक्षीय सीरीज भी जीतती आई है लेकिन विश्व कप जैसे सभी आइसीसी टूर्नामेंट में टीम डरपोक की तरह खेलती है और इसी कारण से उसे सबसे ज्यादा नुकसान भी होता है।

उन्होंने कहा कि आइसीसी टूर्नामेंट में भारत लगातार बुरा खेलता आ रहा है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। एक यह भी सच्चाई है कि बड़े टूर्नामेंटों में वह डरपोक जैसा खेलते हैं, ऐसा लगता है कि जैसे वह अपने खोल में चले जाते हैं। टीम इंडिया के पास आक्रामक पारियां खेलने वाले बल्लेबाज हैं और सूर्यकुमार यादव शानदार फार्म में हैं। रोहित शर्मा जिस दिन टिक जाए उस दिन अकेले अपने दम पर मैच पलट सकते हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने एस एस धौनी की कप्तानी में अपना आखिरी आइसीसी खिताब साल 2013 में चैंपियंस ट्राफी के रूप में जीता था और फिर ये टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई है। साल 2017 में ये टीम चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान के हाथों टीम को हार मिली थी। साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी और वहीं साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2022 में दूसरी बार टीम 20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

भारत के लिए पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में एम एस धौनी में टीम इंडिया ने जीता था। उस साल भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ये उपलब्धि अपने नाम की थी और उसके बाद से टीम इंडिया ये खिताब एक बार भी नहीं जीत पाई है। अब 15 साल के बाद टीम इंडिया के पास ये उपलब्धि हासिल करने का बड़ा मौका है।

See also  मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया, बुमराह को लेकर सस्पेंस बरकरार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...