Home Breaking News 03 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का मेट्रो पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

03 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का मेट्रो पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने तीन साल पुराने ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) का खुलास कर दिया है। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने एक 24 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। शास्त्री पार्क मेट्रो थाने की पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक पूर्वी दिल्ली के कांती नगर का रहने वाला है।

27 नवंबर 2019 को पुलिस को सूचना मिली की सीलमपुर मेट्रो मॉल के एक शराब की दुकान के पास एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक फिरोज के रिश्तेदारों और दोस्तों से बारी-बारी से पूछताछ की।

संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने की थी पूछताछ

मामले की जांच में पूर्वी दिल्ली के कांती नगर का रहने वाला यूसुफ संदिग्ध पाया गया। जांच में पता चला कि मृतक के साथ आखिरी बार यूसुफ को साथ देखा गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस का कहना है कि जब भी उससे पूछताछ की गई, उसने हर बार अपने आपको निर्दोष बताया।

फॉरेंसिक जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने आरोपित को 2 अगस्त को फिर पूछताछ के लिए बुलाया। उसने आने से इनकार कर दिया। इधर फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में पता चला कि घटना वाले दिन यूसुफ की फिरोज से कई बार लंबी बातचीत हुई थी। साथ ही आरोपित यूसुफ और फिरोज करीब एक घंटे तक हत्या वाली जगह पर एक साथ थे। हत्या के बाद से ही यूसुफ का फोन स्विच ऑफ था।

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। शास्त्री पार्क मेट्रो थाने के एक अधिकारी का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को जल्द ही कोर्ट में पेश कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

See also  कानपुर के चमड़ा उद्योग को आस्ट्रेलिया और लैटिन अमेरिका से 800 करोड़ के आर्डर मिले
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...