Home Breaking News NIA ने किया खुलासा, PM मोदी की दशहरा रैली को दहलाना चाहते थे आतंकी
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

NIA ने किया खुलासा, PM मोदी की दशहरा रैली को दहलाना चाहते थे आतंकी

Share
Share

पिछले साल दशहरा पर आयोजन के दौरान लखनऊ रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामिक स्टेट्स इन ईराक एंड सीरिया (ISIS) से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल के निशाने पर थे। लखनऊ की दशहरा रैली में इस आतंकी मॉड्यूल ने पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भी विस्फोट की कोशिश की थी। भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके में शामिल पकड़े गए मोहम्मद दानिश और आतिफ़ मुज़फ्फ़र से पूछताछ में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने यह राज खोला है।

दोनों आतंकियों से एनआईए की पूछताछ में सामने आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 17 अक्टूबर को यहां एक रैली को संबोधित करने वाले थे। इसी रैली में इस आतंकी संगठन ने धमाके की कोशिश की थी। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बरतते हुए आतंकियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया था। यह दोनों फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं।

 

पूछताछ में दानिश ने अपने बयान में कहा है कि यह समूह ‘चरमपंथ के प्रभाव के स्तर को जानने के लिए’ विस्फोट करने को बेसब्र हो रहा था और इस प्रक्रिया के दौरान समूह ने विभिन्न स्थानों पर बम लगाने के कई असफल प्रयास भी किए थे।

एनआइए की दानिश से पूछताछ में पता चला है कि आतिफ मुजफ्फर ने स्टील के पाइपों और बल्बों की मदद से एक बम भी तैयार किया जिसमें खुद उसने भी मदद दी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे पटरी पर सात मार्च को हुए विस्फोट के बाद एनआइए ने आतिफ समेत अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

 

दानिश के मुताबिक, आतिफ ने साइकिल की एक दुकान से लौहे के छर्रे के दौ पैकेट खरीदे थे। आतिफ ने भी दानिश के इस बयान की पुष्टि की है कि वह ओल्ड कानपुर के मूलगंज में पटाखे की सामग्री खरीदने गए थे।

See also  मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत : पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी, जानिए- अब कितना सस्ता हुआ तेल

 

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...