Home Breaking News नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की प्लॉट स्कीम, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, फ्लैट खरीदने के लिए जानिए कब है आखिरी तारीख
Breaking Newsएनसीआरनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की प्लॉट स्कीम, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, फ्लैट खरीदने के लिए जानिए कब है आखिरी तारीख

Share
Share

नोएडा प्राधिकरण की ओर से दस सेक्टरों में करीब 14 व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी गई है। योजना में आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 13 मार्च है। योजना में 812 से लेकर 51417 वर्ग मीटर तक के भूखंडों को शामिल किया गया है। भूखंडों का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए होना है।

बता दें कि, प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, योजना से संबंधित भूखंड सेक्टर- 32, 35, 40, 50, 94, 96, 108, 124, 132 और 135 में स्थित हैं। इस योजना में सेक्टर-32 स्थित एक कंपनी की ओर से सरेंडर की गई जमीन पर प्राधिकरण भूखंड योजना दूसरी बार लेकर आया है। इस योजना के तहत व्यावसायिक भूखंड खरीदने का अच्छा मौका है।

23 से 26 फरवरी को होगी पीसीएस मुख्य परीक्षा, रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी

रिजर्व प्राइज से अधिक लगानी होगी भूखंड की बोली

प्राधिकरण के ओएसडी संजय कुमार ने बताया है कि, भूखंड योजना में पंजीकरण के दौरान 24 फरवरी को प्री-बिड मीटिंग होने वाली है। भूखंड लेने की चाहत रखने वाले लोग इस मीटिंग में पहुंचकर योजना से जुड़े सारे सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। योजना से संबंधित ब्रोशर को नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है। संबंधित सेक्टर में संपत्ति का जो भी व्यावसायिक रेट होगा। वही, प्लॉट का रिजर्व प्राइज होगा। भूखंड पाने के लिए लोगों को रिजर्व प्राइज से अधिक बोली लगानी होगी।

योजना का ब्रोशर होगा निशुल्क अपलोड

बता दें कि, भूखंड का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। ज्यादा बोली लगाने वालों को भूखंड आवंटित किया जाएगा। जिसे नियमानुसार भूखंड की लागत प्राधिकरण में जमा करानी होगी। खास बात ये है कि व्यावसायिक योजना का ब्रोशर वेबसाइट से निशुल्क अपलोड किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण की फ्लैटों की योजना भी अंतिम दौर में चल रही है। जिन फ्लैटों का ड्रा होगा, उनके लिए आवेदन करने का केवल आज ही मौका है। यह योजना करीब तीन सप्ताह के लिए बढ़ाई गई थी। बता दें कि, आवासीय फ्लैट योजना बीते महीने में शुरू की गई थी।

See also  किसानों के लिए ड्यूटी में लगाये गए पीएसी के जवानों पर बैरिकेडिंग तोड़कर चढ़ा कैंटर, 2 जवानों की मौके पर मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...