Home Breaking News बारात लेकर निकले दूल्हे के साथ रास्ते में खेल, भाई से करानी पड़ी दुल्हन की शादी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बारात लेकर निकले दूल्हे के साथ रास्ते में खेल, भाई से करानी पड़ी दुल्हन की शादी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां हाथरस जिले के सिकंद्राराऊ इलाके में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने शादी के दिन दुल्हन के घर पहुंचने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया. दूल्हे को शराब के ठेके में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया. जैसे ही दूल्हे के गिरफ्तार होने की जानकारी लड़की पक्ष के लोगों को हुई तो उन्होंने लड़के वालों ने दूल्हे के बड़े भाई से दुल्हन का निकाह कर दिया.

फैसल की शादी 11 सितंबर को अलीगढ़ शहर के रोरावार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर इलाके में होनी थी. शादी की लगभग सारी रस्में में पूरी हो चुकी थी. सोमवार देर शाम बारात हाथरस के सिकंद्राराऊ से अलीगढ़ के लिए निकली थी, जैसे ही बारात हाथरस की सीमा को क्रॉस करते हुए अलीगढ़ जिला के एटा मार्ग पर टोल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस ने बारात को रोक लिया. इसके बाद पुलिस दूल्हा बने फैसल को पकड़ कर अकराबाद थाने पर ले गई.

दूल्हे पर चोरी का आरोप

जब दुल्हे की गिरफ्तारी की जानकारी बारातियों को हुई तो थाने पर कई घंटे तक बारातियों का जमाबाड़ा लग गया. वहीं इस दौरान पुलिस अपनी कार्रवाई करने में जुटी रही. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले अकराबाद थाना क्षेत्र के कासिमपुर में एक शराब के ठेके और कैंटीन का ताला तोड़कर 35 पेटी शराब और अन्य सामान चोरी कर बदमाश मौके से फरार हो गए थे. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक बाइक और मोबाइल बरामद किया था, तभी से पुलिस इस घटना का खुलासा करने में जुटी थी.

Aaj Ka Panchang, 13 September 2023: आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें सभी शुभ योग और मुहूर्त

दूल्हे के भाई से कराई गई शादी

See also  स्वर्गीय जतन प्रधान की जयंती पर सामाजिक एकता दौड़ का आयोजन

देर शाम पुलिस को सूचना मिली के शराब की दुकान में चोरी करने का आरोपी फैसल पुत्र शकील निवासी बड़ा मोहल्ला सिकंदराऊ जनपद हाथरस निकाह करने के लिए अलीगढ़ शहर के भुजपुरा मोहल्ले में जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने अलीगढ़- एटा मार्ग स्थित टोल प्लाजा के पास से कर में बैठे दूल्हे को पकड़ लिया और थाने ले गई. इस पर परिजन और बाराती भी थाने पहुंच गए और दूल्हे को छोड़ने की पुलिस से गुहार लगाते रहे. इसके बाद दूल्हे के बड़े भाई चांद मियां से दुल्हन का निकाह कराया गया.

मोटरसाइकिल और फोन छोड़कर भाग गया था

वहीं इस मामले में बरला सीओ सर्जना सिंह का कहना है कि थाना अकराबाद में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 489/23 और मुकदमा संख्या 531/23 जो चोरी के संदर्भ में पंजीकृत हुए थे. इस संबंध में एक अभियुक्त जिसका नाम फैसल है. उसे गिरफ्तार किया गया है. घटना वाले दिन वह अपनी मोटरसाइकिल और फोन छोड़कर भाग गया था. जिससे उसकी पहचान की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर कुछ शराब की पेटियां और एक तंबाकू का कट्टा भी बरामद किया गया है. जल्द ही बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...