Home Breaking News ‘1.5 अरब आबादी वाले देश के PM हर जगह सम्मान के हकदार’, कांग्रेस नेता को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

‘1.5 अरब आबादी वाले देश के PM हर जगह सम्मान के हकदार’, कांग्रेस नेता को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व

Share
Share

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 21 जून से 24 जून तक आधिकारिक राजकीय यात्रा पर अमेरिका जाएंगे। व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे।इसी बीच शनिवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री का हर जगह सम्मान होना चाहिए।

बता दें कि फिलहाल पित्रोदा तीन शहरों के छह दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हैं।

विदेश नीतियों पर भारत सरकार के साथ खड़े दिखे राहुल गांधी

अमेरिकी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ खुलकर आलोचना की थी। हालांकि, उन्होंने यूक्रेन और चीन में युद्ध जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार की विदेश नीतियों पर सहमति जताई।

पित्रोदा ने कहा,“वह (राहुल गांधी) जानते हैं कि हम (भारत) कहाँ कुछ सही कर रहे हैं। आप देखिए, किसी ने मुझसे कहा कि आगामी अमेरिका यात्रा के लिए भारत के प्रधानमंत्री के स्वागत की जमकर तैयारी हो रहा है। मैंने कहा कि मैं यह जानकारी सुनकर खुश हूं क्योंकि वह मेरे प्रधानमंत्री भी हैं।”

अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर

पित्रोदा ने आगे कहा,“उनका भव्य स्वागत इसलिए नहीं किया जा रहा क्योंकि वो भाजपा के प्रधानमंत्री हैं ब्लकि उनका स्वागत इस लिए किया जा रहा है क्यों कि वो भारत के प्रधानमंत्री हैं।”

समाचार एजेंसी पीटीआइ से बातचीत करते हुए पित्रोदा ने कहा,” डेढ़ अरब लोगों के प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान होना चाहिए और मुझे इस पर गर्व है।”

बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन 22 जून को अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधान मंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे, जिसमें राजकीय रात्रिभोज शामिल होगा।

See also  सरकार ने जारी किया ये नया फरमान, क्यों कहा 2 मास्क पहनने को

पित्रोदा ने भाजपा पर साधा निशाना

पित्रोदा ने राहुल गांधी अमेरिकी यात्रा को लेकर कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा इस यात्रा के खिलाफ झूठा प्रचार-प्रसार किया गया। वे हर संदेश तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं।वे हर चीजों को उलझा देते हैं।

पित्रोदा ने आगे कहा,“यह बिल्कुल झूठ है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा प्रायोजित थी। जब्कि पूरी यात्रा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस द्वारा प्रायोजित किया गया था। मैं कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी भी भारत के नागरिक हैं।”

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...