Home Breaking News रियल स्टेट कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मौके पर सुसाइड नोट बरामद, लिखा…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रियल स्टेट कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मौके पर सुसाइड नोट बरामद, लिखा…

Share
Share

लखनऊ। हजरतगंज अशोक मार्ग पर रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी रजनीश गोयल ने गुरुवार देर रात लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उनका शव घर के दूसरे तल पर कमरे में बेड पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। पास ही पिस्टल पड़ी थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उन्होंने खुद को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

रजनीश ने सुसाइड नोट में लिखा है, मैं अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। उनके तीन हस्ताक्षर के साथ ही चार अगस्त की तारीख पड़ी है। रजनीश की आरजे कंस्ट्रक्शन के नाम से रियल स्टेट कंपनी है। हजरतगंज के अशोक मार्ग 21ए प्रेमनगर में गोपाल कृष्ण गोयल रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि उनके प‍िता ने सूचना दी कि घर के ऊपरी हिस्से में उनके 52 वर्षीय बेटे रजनीश गोयल रहते हैं। शुक्रवार सुबह रोज की तरह वह टहलने के बाद सुबह करीब 11 बजे घर लौटे। इस बीच नौकरानी आ गई। नौकरानी ने बेटे के कमरे की घंटी बजाई, लेकिन रजनीश ने दरवाजा नहीं खोला। नौकरानी की सूचना पर अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर कमरे में बेड पर रजनीश का शव खून से लतपथ पड़ा था।

पुलिस ने शव के पास से ही पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद किया। मृतक की आरजे कंस्ट्रक्शन के नाम से रियल स्टेट कंपनी है। खुदकुशी के पीछे पारिवारिक विवाद या साथियों से रुपयों की लेन-देन की आशंका जताई गई है।

पुलिस का कहना है कि जब कारोबारी रजनीश के माता-पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनाई नहीं दी थी। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि व्यवसायिक कारण, विवाद समेत कई बिंदुओं पर घटना की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  Christmas और New Year सेलिब्रेशन को ये प्रसिद्ध पर्यटक स्थल तैयार, होटल 60 फीसद तक बुक

पत्नी व दो बेटियां रहती हैं बाहर : पुलिस ने बताया कि रजनीश की पत्नी रोली प्रयागराज अपने मायके गई थीं। जबकि उनकी दो बेटियां अमेरिका में रहती है। वह यहां काफी समय से अकेले माता-पिता के साथ रह रहे थे। घर में काम करने वालों का कहना है कि वह ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे। बस, घर में बिल्लियों को दाना डालकर अपने कमरे में चले जाते थे।

बुधवार को कर्मचारियों को बांटा था वेतन : घर में काम करने वाले माली ने बताया कि मालिक ने बुधवार को घर में काम करने वाले सभी लोगों को वेतन दिया था। वेतन देते समय कुछ कहा नहीं, बस यही बोले कि सबको बुला लो, वेतन देना है। पता नहीं था कि ऐसा कुछ होने वाला है। इस घटना से हम सभी बहुत दुखी हैं। मालिक को किसी चीज की कोई कमी नहीं थी। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच होनी चाहिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...