Home Breaking News कभी प्राइवेट पार्ट में तो कभी कपड़े के अंदर डाला हाथ… ग्रेटर नोएडा में रात 1:30 बजे महिला मरीज से अस्पताल स्टाफ ने की गंदी हरकत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

कभी प्राइवेट पार्ट में तो कभी कपड़े के अंदर डाला हाथ… ग्रेटर नोएडा में रात 1:30 बजे महिला मरीज से अस्पताल स्टाफ ने की गंदी हरकत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। परीचौक के समीप स्थित स्पेस अस्पताल के आईसीयू में ढाई घंटे तक नर्सिंग स्टाफ नव विवाहिता मरीज से छेड़छाड़ करता रहा और प्रबंधन इससे अंजान रहा। आरोप है कि आरोपी भानू ने पीड़ित के कभी सीने पर हाथ मारा तो कभी कपड़े के अंदर हाथ डाल दिया। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि यदि महिला की शादी नहीं हुई होती तो वह उससे शादी कर लेता।

रात में महिला के साथ छेड़छाड़

देर रात डेढ़ बजे से सुबह चार बजे तक आरोपी छेड़छाड़ करता रहा। तंग होकर पीड़िता ने पति को फोन कर पूरी आपबीती सुनाई। स्वजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सात महीने पहले हुई है शादी

ग्रेटर नोएडा के एक गांव की रहने वाली पीड़िता की सात महीने पहले शादी हुई है। पेट दर्द की वजह से वह स्पेस अस्पताल में भर्ती हुई। दो दिन से महिला अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार रात डेढ़ बजे उसके पास पुरुष नर्सिंग स्टाफ आया, जबकि नियमानुसार, महिला के पास महिला नर्सिंग स्टाफ ही आना चाहिए। पुरुष नर्सिंग स्टाफ ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी।

रात अधिक होने की वजह से पीड़िता को समझ में नहीं आया कि वह छेड़छाड़ का किस तरह विरोध करें। उसके हाथ में ड्रिप लगी हुई थी। ढाई घंटे तक जब आरोपित शांत नहीं हुआ तो उसने परेशान होकर पूरी बात अपने पति को फोन करके बताई। आरोपी ने कई बार पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन इस मामले में आंख मूंद कर बैठा रहा। पीड़ित पक्ष के शिकायत करने पर उल्टा उनको ही धमकाया गया।

See also  Supertech Ecovillage-2 में घर बना मुंगेरी लाल का सपना, सालों बाद भी नहीं लग पाई एक ईंट

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

आरोपों की पुष्टि करने के लिए पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि सूत्रों ने दावा किया है कि आरोपित नर्सिंग स्टाफ पीड़िता के पास आते जाते दिखाई दिया है।

सुबह जब मामले की जानकारी हुई तो स्वयं ही पुलिस को जानकारी देकर आरोपी स्टाफ को हिरासत में भिजवाया है। आरोपी स्टाफ को नौकरी से भी निकाल दिया है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जा रही है। उन्हें जल्द डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। – योगेंद्र राठी, एमडी, स्पेस मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल

तहरीर के आधार पर नर्सिंग स्टाफ भानू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।- अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...