Home Breaking News बेरोजगारी से परेशान शख्स ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, बेटी ने किया खुलासा
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बेरोजगारी से परेशान शख्स ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, बेटी ने किया खुलासा

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में पति ने झगड़े के दौरान पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान किराड़ी सुलेमान नगर की रमेश एन्क्लेव की खैरूं निशा के रूप में हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पति मोहम्मद माजिद को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहिणी जिले पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 17 फरवरी को अमन विहार थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमन विहार इलाके की महिला को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि खैरूं निशा को उसके बेटे हामिद ने अस्पताल में भर्ती करवाया था, जो सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई थी।

यूपी में 8 IAS अधिकारियों का तबादला, 4 जिलों के डीएम भी बदले, देखें पूरी लिस्ट

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

महिला की हालत को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। महिला के शव को कब्जे में लेकर अंबेडकर अस्पताल में रखवाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में मृतक के स्वजन ने बताया कि खैरूं निशा सीढ़ी से नीचे गिर गई और सिर में चोट लग गई। उन्होंने हत्या का कोई शक नहीं जताया। अगले दिन पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंप दिया गया।

सोमवार को जांच के लिए पुलिसकर्मी जब उसके घर पहुंचे तो सलमा ने बताया कि वह खैरूं निशा की बेटी है और कपड़े सिलाई करती है। उसने बताया कि उसकी मां सीढ़ियों से नहीं गिरी थी। उसके पिता ने झगड़े के बाद उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हथौड़ा भी बरामद कर लिया।

See also  कोरोना की चपेट में बॉलीवुड, फिल्मों और सितारों पर संकट
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...